Satyavan Samachar

अम्बेडकरनगर धार्मिक स्थलों से उतारे 283.लाउडस्पीकर!

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..

अम्बेडकर नगर। जिले के सभी पांच तहसील क्षेत्रों में सोमवार को मंदिरों, मस्जिदों व गुरुद्वारों से लाउडस्पीकर उतारने का विशेष अभियान चला। इस दौरान 283 लाउडस्पीकर उतारे गए। चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा लाउडस्पीकर लगाया गया तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने सभी मस्जिदों, मंदिरों व गुरुद्वारों से लाउडस्पीकर उतारने का निर्देश दे रखा है। 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाना है। शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों मंदिरों, मस्जिदों व गुरुद्वारों से जुड़े जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर निर्देशित किया था कि वे स्वयं ही लाउडस्पीकर उतार लें। साथ ही यह भी कहा गया कि धीमी आवाज में लाउडस्पीकर लगाने के लिए भी अनुमति लेनी होगी।
कुछ मंदिरों व मस्जिदों से तो लाउडस्पीकर उतार दिए गए लेकिन ज्यादातर पर लगे रहे। लाउडस्पीकर की आवाज धीमी रखने पर भी ध्यान नहीं दिया गया। इस पर सोमवार को एसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लाउडस्पीकर उतारने का विशेष अभियान चला। अकबरपुर, टांडा, भीटी, जलालपुर व आलापुर में एक साथ चले अभियान में लगभग 283 मस्जिदों, मंदिरों व गुरुद्वारों से लाउडस्पीकर उतारे गए।
सीओ सदर सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि अकबरपुर सर्किल क्षेत्र में लगभग 100 लाउडस्पीकर उतारे गए। उधर एसपी ने बताया कि सोमवार को चले विशेष अभियान में जिले में 283 लाउडस्पीकर को उतरवाया गया। सभी सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार मंदिरों, मस्जिदों व गुरुद्वारों आदि धार्मिकस्थलों से मानकों के विपरीत लगे लाउडस्पीकर को उतरवाएं।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »