Satyavan Samachar

भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति/प्रशिक्षण वर्ग व मंडल सशक्तिकरण की बैठक अटसू में हुई आयोजित!

अटसू औरैया :
भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति/प्रशिक्षण वर्ग व मंडल सशक्तिकरण की बैठक अटसू में हुई आयोजित
प्रथम उद्घाटन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा की नींव उसके मंडल स्तर के कार्यकर्ता है जिस तरह किसी बिल्डिंग की नींव उसके पिलर से होती है। इस तरह 2024 के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की नींव मंडल से है। द्वितीय समापन सत्र में जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को बताया कि जीवन में सफलता के लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ती है। इसी लिए ये प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है।
भाजयुमो की जिला इकाई की ओर से श्री वाटिका गेस्ट हाउस अटसू मे आयोजित कार्यसमिति एव मंडल सशक्तिकरण बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ती है। पार्टी के कार्यों के लिए भी ट्रेनिंग आवश्यक है।
कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्य वक्ता क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमों कानपुर/बुदेलखंड क्षेत्र अमित बाथम ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए बताया कि दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलकर टीवी लगे हुए मूविंग वैन का शुभारंभ करेंगे। ये वैन सभी गरीब बस्तियों में जाएंगे। जिसके माध्यम से सरकार की अब तक की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही कार्यसमिति की बैठक में तय किया गया कि मंडल सशक्तिकरण करने के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति की जाएगी। हर मंडल में विस्तारक नियुक्त करने होंगे। जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने सभी युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से एकजुट होते हुए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच जाकर बतायें और बूथ पर पहुंच कर बीएलओ से मिलकर पुनर निरीक्षण अभियान में सहयोग करते हुए सभी पात्रों के अधिक से अधिक वोट बनवाये उन्होंने 2024 में चुनाव प्रबंधन को लेकर विचार प्रकट किए उन्होंने केंद्र सरकार (भाजपा) की अब तक की उपलब्धियां भी गिनवाई।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर ने कहा कि नियुक्त किए गए विस्तारक मंडलों में 9 दिन के प्रवास पर रहेंगे। मंडल स्तर में सोशल मीडिया टीम का गठन किया जाएगा और जिला कार्यसमिति की तरह ही प्रत्येक मंडल में मंडल कार्यसमिति/मंडल प्रशिक्षण वर्ग एवं मंडल सशक्तिकरण बैठक का आयोजन किया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा युवाओं के जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। उन्हें वोटर बनाकर लोकतंत्र में हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी ने किया।प्रशिक्षण वर्ग में जिला महामंत्री भाजयुमों अंकुर तिवारी, शीलू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, मनीष भारती, आकाश तिवारी, पियूष चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी (रवि) जिला मंत्री शैलेंद्र राजपूत, विनय शुक्ला, रवि सेंगर, जिला कोषाध्यक्ष प्रतीक सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य शिवम राजपूत, रीतेश शुक्ला, अर्जुन दीक्षित, मंडल अध्यक्ष लकी पाल, आलोक दिवाकर, राहुल नायक, कुलदीप दुबे, अंकित शुक्ला, सम्राट श्रीवास्तव, राजा भदौरिया, आयुष गुप्ता अरुण ठाकुर गौरव गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुधिर सिह राजपूत.. 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »