Satyavan Samachar

शादी ।विवाह। की लगन शुरू होते ही मिलावट मिठाइयां की खुलेआम बिक्री।

ब्रेकिंग न्यूज औरैया फफूंद: सुधिर सिंह ब्यूरो औरैया:

फफूंद शादी लगन पर खाद्य वस्तुओं के अलावा फूड समेत अन्य मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है वहीं खाद्य वस्तुओं में सरसों तेल की बेसन आटा मैदा मसाला में मिलावट का धंधा भी जारी हो जाता है।

औरैया,तेजी त्यौहार शादी लगन पर खाद्य वस्तुओं में अलावा फूड लड्डू समिति अन्य मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है वहीं खाद्य वस्तुओं में सरसों तेल की बेसन आटा मैदा मसाला में मिलावट का धंधा भी जोरों से चल पड़ता है। शादी विवाह तिलकआदि को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर मिलावट का यह रंदा ग्राहकों को सूचना लग रहा हैसाथी उनके सेहत के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है जनपद की अधिकतर मिठाईयां दुकानों पर मिलावटी मिठाइयों में पैदा सोनपापड़ी सोडा बर्फी पेड़ा मिल्क से कलाकंद हुआ बर्फी फैशन लड्डू की बंदी के लड्डू के खुलेआम बिक्री होते हैं

सूत्रों से बताते हैं कि यह बिक्री होने वाले लड्डू में सिंथेटिक बुंदिया का प्रयोग किया जाता हैकम कीमत पर बाहर से मंगाई गई गुलाब की मिठाइयां का धंधा परसों से चल रहा है अधिकतर मिठाइयां प्रतिष्ठानों पर मूल तालिका भी नहीं है

ऐसे ही एक मामला जनपद के प्रकाश में आया है सौरभ राजपूत ने लागू शादी में चढ़ने के लिएली गई मिठाइयां जब घर जाकर खोली तो निकली खराबइस बात को लेकर दुकानदार से शिकायत की गई तो दुकानदार ने कारीगर की मदद से मिठाइयां खरीदने वाले पर हाथापाई कर दी पीढ़ी सौरव राजपूत ने औरैया पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

अब देखने वाली बात यह है कि ऐसे मिलावटी मिठाइयां बेचने वाले मिष्ठान भंडार पर कब कार्रवाई करेगा फूड विभाग औरैया !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई !!

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को सीएम ने बताया अद्भुत, असाधारण, अतुल्य इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के हर सदस्य का किया अभिनंदन, की इतिहास गढ़ते रहने की कामना लखनऊ, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन चैंपियंस हॉकी प्रतियोगिता में

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ??

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई असंवैधानिक है। हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है। आभार प्रकट करते है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय के

Read More »

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ

Read More »

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »