औरैया से मनीष कुमार की रिपोर्ट:
भाग्यनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शिबूपुर में मानक विहीन कार्य से दरार दे चुकी नौ इंची दीवालप्राथमिक विद्यालय शिबूपुर में स्कूल की बाउंड्री लास्ट अगस्त के महीने में बनी हुई थी जो आज ठीक तीन महीने पूरे भी नही हुए कि विद्यालय की बाउंड्री में चटकन आ चुकी है जबकि ग्राम प्रधान ने नौ इंच की दीवाल बनवाई थी फिर भी दीवाल में दरार पड़ चुकी है|
इसका मुख्य कारण मानक विहीन कार्य कराया गया जबकि ब्लाक के अधिकारियों ने बाउंड्री का पैसा तो पास कर लिया और बंदर बांट भी कर लिया जबकि विद्यालय में पहले से चार इंच की बाउंड्री बनी थी तथा जो पुरानी ईंट निकली थी वो सब इसी बाउंड्री में लगा दी गई सूखी तथा मसाला युक्त पुरानी ईंट सायद मसाला नहीं पकड़ पाई जिस कारण दरार आ गई
प्रदेश सरकार की मंशा के खिलाफ कार्य कर रहे ब्लाक के कर्मचारियों में पैसे की भूख अभी मिटी नहीं है जो विद्यालय के पैसे से अपनी भूख मिटाते हैं