Satyavan Samachar

पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णमासी पर स्नान पर्व और मेले की व्यवस्थाओं का जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा!

सुधीर सिंह राजपूत औरैया :

पंचनद धाम जालौन।

संपूर्ण राष्ट्र के एकमात्र पवित्र पांच नदियों के संगम पंचनंद धाम तीर्थ स्थल पर कार्तिक पूर्णमासी पर होने वाले महा स्नान पर्व एवं मेले की व्यवस्थाओं का जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौका मुयाना किया तथा मेला महोत्सव में कमियों को देखकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

बताते चलें कि प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के एकमात्र धार्मिक पौराणिक एवं ऐतिहासिक पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध और क्वांरी के पवित्र संगम पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णमासी पर होने वाले महा स्नान पर्व एवं लगने वाले विशाल मेले की व्यवस्थाओं का जनपद जालौन के जिला अधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ए राजा ने अपने समस्त अधीनस्थों के साथ बाबा साहब मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ स्नान घाट एवं मेला प्रांगण क्या गहन निरीक्षण किया तथा वहां पर पाईं गईं कमियों को पूरा यथा शीघ्र करने के अधीनस्थों को दिशा निर्देश भी दिए विशेष रूप से संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले स्नान घाट पर श्रद्धालुओं को आने-जाने वाले रास्ते के लिए पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कैंप लगाकर मोबाइल मेडिकल वहां तथा रसद अधिकारियों को मेल प्रांगण में नैनो की जांच करने के लिए कहा तथा आने वाले श्रद्धालुओं को यमुना तट पर आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की जानी चाहिए वहीं समस्त मेला प्रांगण और स्नान घाट पर रामपुरा माधौगढ़ और कुठौंद ब्लॉक से लगभग 150 सफाई कर्मचारीगण सभी सफाई व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं जिससे कि स्नान घाट की सफाई तथा मेला प्रांगण विशेष रूप से मंदिर प्रांगण में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना रह सके इस बात का दायित्व एडीओ पंचायत भारत सिंह के सहयोग से महावीर शरण गुप्ता माधौगढ़ देख रहे हैं निरीक्षण के दौरान बाबा साहब प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, विजय कुमार द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह सेंगर, प्रधान गुड्डू सेंगर, राम अवतार तिवारी, अवधेश सिंह चौहान, ओंकार सिंह, जगदीश सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »