फूलपुर। क्षेत्र के संगत जी गुरुद्वारा में मंगलवार देर शाम आंवला नवमी के अवसर पर मोदनसेन जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें हलवाई मोदनवाल समाज के महर्षि मोदनसेन महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया गया। जन्मोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत फूलपुर हलवाई मोदनवाल समाज के संरक्षक दशरथ मोदनवाल व अध्यक्ष अभय सिंह लालू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता जनों ने इस मौके पर अपने-अपने विचार भी प्रकट किया हलवाई समाज के अग्रणी समाजसेवी राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर ने समाज के उत्थान एवं शिक्षा को लेकर आगे बढ़ने का मंत्र दिया तो वही पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता ने भी अपने विचार रखें पत्रकार चंदन गुप्ता ने समाज के लोगों को हर एक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
पूजन और सामाजिक विचार विमर्श के बाद श्री मोदनसेन जी महाराज की आरती की गई साथही एक बैठक आयोजित करते हुए आगामी 17 दिसंबर को फूलपुर हलवाई मोदनवाल समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दिन प्रस्तावित किया गया जिसका सभी सजातीय जनों ने स्वागत किया। वहीं इसी के साथ वर्तमान अध्यक्ष रहे अभय सिंह लालू ने अपना इस्तीफा संरक्षक दशरथ हलवाई को सौंप मौके पर ही चुनाव तिथि घोषित होने के बाद चुनाव आयोजित करने वाली टीम के अध्यक्ष पत्रकार मनोज गुप्ता को संरक्षक ने चुनाव कराने के लिए निवेदन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ओंकार नाथ गुप्ता, विष्णु मोदनवाल, गौरव मोदनवाल विमलेश आर्य, राजेश गुप्ता, चंदन हलवाई, रमेश हलवाई, धर्मराज मोदनवाल, बजरंगी, मुन्नालाल, मदन हलवाई सहित आदि लोग उपस्थित रहे,
संचालन मनोज हलवाई गायक ने किया।
पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।
जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक