Satyavan Samachar

कोतवाली ग्राम मनचोभा अन्तर्गत युवक की हत्या में अभियुक्तों का साथ देने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार!

आजमगढ़ थाना- कोतवाली ग्राम मनचोभा अन्तर्गत युवक की हत्या में अभियुक्तों का साथ देने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना- वादी मुकदमा दिनेश कुमार पुत्र स्व0 श्यामधारी निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र जिसमें वादी का लड़का सूरज कुमार उम्र 24 वर्ष दिनांक- 11.11.23 को 7.30 बजे बलरामपुर शराब ठेके के पास अपने दोस्त आमीर पुत्र कासिम ग्राम मनचोभा व एक अन्य व्यक्ति के साथ मौजूद थे। पिता दिनेश कुमार जब घर चलने के लिए बोले तो सूरज कुमार बताया कि मैं आमीर के साथ घर आ जाऊंगा। कुछ देर बाद दिनेश के फोन करने पर सूरज कुमार ने अपने पिता को बताया कि मुझे आमीर व उनके दोस्त किशुनदासपुर ले जा रहे है और फोन कट गया। दिनांक 13.11.23 को तमसा नदी ग्राम ककरहटा में शव मिलने पर वादी दिनेश कुमार द्वारा शिनाख्त करने के उपरान्त प्राप्त प्रार्थना पत्र पर दिनांक 14.11.23 को मु0अ0सं0 650/23 धारा 302,201 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट बनाम आमीर पुत्र कासीम उर्फ चुन्ने खाँ निवासी मनचोभा व एक अन्य व्यक्ति थाना कोतवाली पर पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है ! जिसके क्रम में दिनांक 18.11.2023 को 02 अभियुक्तो 1- मो0 आमिर पुत्र कासिम उर्फ चुन्ने खाँ निवासी मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, अंकुश यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक- 19.11.2023 को उ0नि0 संजय तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तो 1. शेख कासिम पुत्र चुन्ने उर्फ तौहिद , 2. नुराना बानो पत्नी शेख कासिम उर्फ चुन्ने, 3. अनम बानो पुत्री शेख कासिम समस्त निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ को ग्राम मनचोभा से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 01 मोबाईल बरामद हुआ।
अभियुक्त1. तंजीम पुत्र मोहम्मद सुफियान, 2. रजिया पत्नी मो. तंजीम समस्त निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को ग्राम छिछोरी थाना बिलरियागंज से समय करीब 15.35 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना के दौरान अभियुक्त आमिर द्वारा पहने कपड़ों को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1. शेख कासिम पुत्र चुन्ने उर्फ तौहिद निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 53 वर्ष
2.नुराना बानो पत्नी शेख कासिम उर्फ चुन्ने निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष
3.अनम बानो पुत्री शेख कासिम उर्फ चुन्ने निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष
4. रजिया पत्नी मो. तंजीम निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष
5. तंजीम पुत्र मोहम्मद सुफियान निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष
बरामदगी का विवरण- 01 मोबाईल, घटना के दौरान अभियुक्त आमिर द्वारा पहने कपड़ें
पूछताछ का विवरण- शेख कासिम, नुराना बानो ने बताया कि आमिर नशेड़ी प्रवृत्ति का है, आमिर, सूरज व अंकुश तीनों दोस्त थे तथा घर आते जाते थे। सूरज की बुरी नजर मेरी बेटी अनम पर थी। जिस कारण आमिर ने अपने दोस्त अंकुश यादव के साथ मिलकर दि. 11.11.23 को सूरज कुमार की हत्या कर दी तथा लाश नदी में फेंक दिया तथा घटना के बाद अपना मोबाईल अपनी बहन अनम को दे दिया।
 तंजीम व रजिया ने बताया कि दि. 11.11.23 को सूरज की हत्या करने के बाद आमिर अपने दोस्त अंकुश के साथ खून से लत फत बुलेट से हमारे घर आया था तथा अपना खून लगा कपड़ा दिया जिसको हमने धुल कर रख दिया था।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 650/23 धारा 302,201 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना कोतवाली।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली टीम-
उ0नि0 संजय तिवारी, हे0कां0 विनीत कुमार दूबे, हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार यादव, कां0 पंकज सिंह, म0कां0 नीरजा सिंह, म0कां0 गरिमा थाना कोतवाली आजमगढ़।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।

44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड

Read More »

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय ने लहराया परचम!

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय जो प्रायगराज में रहकर तैयारी करते थे जिनका पैतृक गाँव माहुल पाकड़पुर मे है। शिशुवेन्द्र के पिता से वकील है। बिहार पीजीटी मे शिशुवेन्द्र ने टॉप किया । राजनीति इतिहास में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। पूरे जिले का नाम उन्होंने रोशन किया है । शिशुवेन्द्र ने बताया

Read More »

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »