Satyavan Samachar

खुलेआम धड़ल्ले से बेचा रहा अवैध गांजा, बिक्री पर अंकुश लगाने पर पुलिस प्रशासन नाकाम

सब ब्यूरो अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर …..

खुलेआम बिक रहा गांजा, जिले में बड़ी ही आसानी से मुहैया कराया जा रहा नशा l

शहर को नशा मुक्त बनाने की बात भी पुलिस के आला अधिकारियों ने कही थी। लेकिन शहर में आज भी खुले में नशा बिक रहा है।इसके लिए मीडिया जनपद मुख्यालय के बगल अरिया बाजार में पहुंचा तो वहां पर पुरुष नशे की पुड़ियां बेचता मिला। पुड़ियां बेचता हुआ व्यक्ति कैमरे में कैद हो गया।जिले में अकसर देखा जा रहा है कि नाबालिक कम उम्र में ही नशे में धुत नजर आ रहे है जिसका असर जिले में देखा जा सकता है वहीं बात की जाए तो जनपद मुख्यालय के बगल अरिया जैसे छोटे बाजार जैसे छोटे जगहों में गांजे को बड़ी ही आसानी से मुहैया करवाया जाता है जिसे अधिक दाम में बेच कर लोगो कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाता है आपको बता दें कि नशे के कारोबार को बंद करने के लिए कई बार ख़बर लगाए गए । लेकिन नशे के सौदागर ,बिना रोक टोक के गांजा खुलेआम बेच रहे है जिस पर शासन प्रशासन के आंख के नीचे यह कार्य जोरों शोरों से किया जाता है जिस पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में लोगों की जिंदगी अंधकार में रहेगी और नाबालिक अपना जीवन नशे में ही बिताते रहेंगे जिससे चोरी डकैती हत्या जैसे कांड देखने को मिलेंगे।क्षेत्रीय जनता द्वारा यह बताया गया की गांजा व्यवसायी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की पहुंच बताने लगते हैं जिस पर कार्रवाई नहीं की जाती है जिसके हौसले बुलंद है जिसके वजह से नशे के कारोबार बेखोफ किए जा रहे हैं एक अनुमान के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में प्रतिमाह लाखों रुपयों का गांजा बेचा जाता है गांजे का अवैध कारोबार प्रशासन के संरक्षण में फल फूल रहा है इसी तरह गांजे की कारोबार को रोका नहीं गया तो आगे चलकर लोगों तक गांजे की लत युवाओं को बर्बाद कर देगी और उनकी जिंदगी पूरी तरह नष्ट हो जाएगा।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »