Satyavan Samachar

खेतों में डी एम को जलती मिली पराली दो लेखपाल निलंबित

सब ब्यूरो अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:

आलापुर (अम्बेडकरनगर)। पराली को लेकर लापरवाही बरतने वाले दो लेखपाल को डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। साथ ही खेत में पराली जलाने वाले चार किसानों पर जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर थाने में केस दर्ज किया गया। उधर, टांडा में भी दो किसानों पर केस दर्ज हुआ है।
खेत में पराली न जलाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को डीएम अविनाश सिंह कम्हरिया घाट जा रहे थे। उन्हें नरवा पीतांबरपुर व सकासी गांव में सड़क के किनारे स्थित खेत में पराली जलती मिली। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जानकारी हुई कि पराली को लेकर संबंधित क्षेत्र के राजस्वकर्मियों द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उनके द्वारा किसानों को जागरूक भी नहीं किया जा रहा।

डीएम के निर्देश पर नरवा के लेखपाल श्रीराम व सकासी के लेखपाल परशुराम को निलंबित कर दिया गया। साथ ही पराली जलाने वाले राजेसुल्तानपुर के तीन व जहांगीरगंज के एक किसान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया। एसडीएम आलापुर सौरभ शुक्ला ने बताया कि दो लेखपाल को निलंबित किया गया है जबकि चार किसानों पर केस दर्ज हुआ है।
उधर, टांडा में भी खेत में पराली जलाने के मामले में दो किसानों पर केस दर्ज हुआ। उपकृषि निदेशक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि विलासपुर व भड़सारी में एक एक किसान खेत में पराली जलाते मिले। ऐसे में इनके खिलाफ इब्राहिमपुर व बसखारी थाने में केस दर्ज कराया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »