सब ब्यूरो अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..
अम्बेडकर नगर। यात्रियों को अब गंतव्य तक पहुंचना और आसान होगा। निगम ने एक साथ 25 अनुबंधित बसों को अकबरपुर डिपो में शामिल करने का निर्णय लिया है। अगले माह से यह सभी बसें जिले की अलग-अलग सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। इनमें वह सड़कें भी शामिल हैं जिन पर अब तक निगम की बसें नहीं चलती रही हैं।
बस यात्रियों की सुविधा में वृद्धि के लिए परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अकबरपुर डिपो के बेड़े में जल्द ही 25 बसें शामिल होंगी। यह सभी बसें निजी होंगी जिन्हें अनुबंधित किया जा रहा है। 42 से अधिक सीट वाली ऐसी निजी बसों को अनुबंंधित करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। उम्मीद है कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह तक अनुबंधित 25 बसें अकबरपुर डिपो के बेड़े में शामिल हो जाएंगी
अनुबंधित बसोंं का संचालन इस प्रकार से किया जाएगा जिससे वह अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरें। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गंतव्य तक जाने में होने वाली समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। एआरएम कार्यालय के अनुसार अनुबंधन की प्रक्रिया ई निविदा के माध्यम से होगी। प्रति बस निविदा प्रपत्र का मूल्य दो हजार रुपये होगा। 46 से 51 सीट वाली बसों की प्रतिभूति राशि 40 हजार रुपये जबकि 52 से अधिक सीट वाली बसों की प्रतिभूति राशि 50 हजार रुपये होगी।
इन रूटों पर यात्रियों को मिलेगा लाभ
अकबरपुर बस डिपो में निजी बसों के अनुबंधित होने का यात्रियों को व्यापक लाभ मिलेगा। इन दिनों डिपो से 59 सरकारी बसों का संचालन हो रहा है। इससे प्रतिदिन लगभग आठ हजार यात्री आवागमन करते हैं। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां सरकारी बसें नहीं जातीं। अब एनटीपीसी, बसखारी व जलालपुर से प्रयागराज के लिए बसें चलाई जाएंगी जबकि राजेसुल्तानपुर से महाराजगंज, बसखारी से अतरौलिया तथा आलापुर व सम्हरिया आदि रूट पर भी बसों का संचालन होगा।
वाहन स्वामी पर दारोमदार
जिन निजी बसों को अनुबंधित किया जाएगा उसके वाहन स्वामी के ही चालक व परिचालक दोनों होंगे। दोनों का भुगतान वाहन स्वामी द्वारा ही किया जाएगा। पूर्व में जिन निजी बसों को अनुबंधित किया गया था उसके सिर्फ चालक ही वाहन स्वामी के होते थे। इसके चलते बस मालिक बस का अनुबंध कराने से कतराते थे। अब परिचालक भी वाहन स्वामी का होगा। सिर्फ टिकट की मशीन अनुबंध के बाद परिवहन निगम द्वारा दी जाएगी।
क्षेत्रीय कार्यालय से होगी निविदा
यात्रियों की सुविधा के लिए निजी बसों को अनुबंधित किया जाएगा। इसके लिए परिवहन निदेशालय के निर्देश पर क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या से निविदा जल्द ही आमंत्रित की जाएगी। – सीवी राम, एआरएम अकबरपुर !