आजमगढ़ में फूलपुर कोतवाली के बरौली गांव में सोमवार की रात 8:30 बजे के करीब हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट में पाबंद अपराधी की किसी ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी, जब वह गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास टहल रहा था, हत्या की सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक व एसपी ग्रामीण के अलावा एसओजी टीम के साथ ही साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई, जानकारी के मुताबिक किसी ने फोन करके हिस्ट्रीशीटर बेलाल को गांव के बाहर ट्यूबवेल पर बुलाया था, इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है वही मृतक के परिजन ने गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है, पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हत्या करने वाले की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, मारे गए अपराधी के ऊपर गोकशी के अलावा गैंगस्टर लग चुका था, और कुछ दिन पहले मारे गए युवक की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट भी खोली थी, फूलपुर कोतवाली के बरौली निवासी बेलाल कुरैशी (24) पुत्र मुस्तकीम अपने घर से 3 सौ मीटर की दूरी पर खेत के ट्यूबेल का पास टहल रह था, उसी समय अज्ञात ने गोली मार कर हत्या कर दी । हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है कि किस कारण से मृतक बेलाल की हत्या हुई है, मृतक बेलाल की माँ का रो रो बुरा हाल हो गया । मृतक का एक साल पहले शादी हुई थी । मृतक बेलाल 6 भाइयों में चौथे नम्बर पर था ।
लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल। आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम। 80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा। मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल। 66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा। रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav