Satyavan Samachar

विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष में बढ़े आजमगढ़ में हत्या के मामले

आजमगढ़ में फूलपुर कोतवाली के बरौली गांव में सोमवार की रात 8:30 बजे के करीब हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट में पाबंद अपराधी की किसी ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी, जब वह गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास टहल रहा था, हत्या की सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक व एसपी ग्रामीण के अलावा एसओजी टीम के साथ ही साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई, जानकारी के मुताबिक किसी ने फोन करके हिस्ट्रीशीटर बेलाल को गांव के बाहर ट्यूबवेल पर बुलाया था, इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है वही मृतक के परिजन ने गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है, पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हत्या करने वाले की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, मारे गए अपराधी के ऊपर गोकशी के अलावा गैंगस्टर लग चुका था, और कुछ दिन पहले मारे गए युवक की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट भी खोली थी, फूलपुर कोतवाली के बरौली निवासी बेलाल कुरैशी (24) पुत्र मुस्तकीम अपने घर से 3 सौ मीटर की दूरी पर खेत के ट्यूबेल का पास टहल रह था, उसी समय अज्ञात ने गोली मार कर हत्या कर दी । हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है कि किस कारण से मृतक बेलाल की हत्या हुई है, मृतक बेलाल की माँ का रो रो बुरा हाल हो गया । मृतक का एक साल पहले शादी हुई थी । मृतक बेलाल 6 भाइयों में चौथे नम्बर पर था ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »