इटावा भरथना ट्रेनों और रेलवे प्लेटफार्म से चोरी की घटनाओं को तो आपने देखा और सुना होगा भाई, अगर ऐसी घटनाएं हो जाती है तो अधिकतम लोग सोचते है अब चोर का पकड़ा जाना असंभव है , आज भी थाना जीआरपी इटावा पुलिस टीम ने वो कर दिखाया है जिसकी आपको उम्मीद नहीं रहती चलती ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन सहित कीमती सामान की चोरी करने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 01 लाख 20 हजार रुपये है जो चोरों के पास से बरामद हुए है थाना जीआरपी इटावा पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं मोबाइल फोन/कीमती सामान की चोरी रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान, आज प्लेटफार्म न0 4/5 रेलवे स्टेशन इटावा से चलती ट्रेनों/ रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन/कीमती सामान की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन बरामद हुए है जिनकी अनुमानित कीमत 01 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है प्रेम कुमार उर्फ डब्बू पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी मौ0 सुभाष नगर थाना रामपुरा जनपद जालौन उम्र 22 वर्ष है,
संदीप उर्फ मंगू पुत्र जगरूप सिंह निवासी चौथपहि थाना सिवली जनपद कानपुर देहात उम्र 20 वर्ष है गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष शैलेश कुमार निगम थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा उ0नि0 लल्लन प्रसाद थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा उ0नि0 सत्यपाल सिहं थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा है0का0 640 नरेन्द्र कुमारथाना जीआरपी इटावा है0का0 328 जगपाल सिंह थाना जीआरपी इटावा है0का0 364 मुकेश कुमार थाना जीआरपी इटावा !
रामकुमार राजपूत ब्यूरो रिपोर्ट इटावा :