Satyavan Samachar

इटावा भरथना ट्रेनों एवं रेलवे प्लेटफार्मों पर कीमती सामान एव मोबाइल फोन लूटने बालों को जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा आरोपियों के पास से नगदी एव लुटे मोबाइल हुए बरामद

इटावा भरथना ट्रेनों और रेलवे प्लेटफार्म से चोरी की घटनाओं को तो आपने देखा और सुना होगा भाई, अगर ऐसी घटनाएं हो जाती है तो अधिकतम लोग सोचते है अब चोर का पकड़ा जाना असंभव है , आज भी थाना जीआरपी इटावा पुलिस टीम ने वो कर दिखाया है जिसकी आपको उम्मीद नहीं रहती चलती ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन सहित कीमती सामान की चोरी करने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 01 लाख 20 हजार रुपये है जो चोरों के पास से बरामद हुए है थाना जीआरपी इटावा पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं मोबाइल फोन/कीमती सामान की चोरी रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान, आज प्लेटफार्म न0 4/5 रेलवे स्टेशन इटावा से चलती ट्रेनों/ रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन/कीमती सामान की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 07 मोबाइल फोन बरामद हुए है जिनकी अनुमानित कीमत 01 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है प्रेम कुमार उर्फ डब्बू पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी मौ0 सुभाष नगर थाना रामपुरा जनपद जालौन उम्र 22 वर्ष है,
संदीप उर्फ मंगू पुत्र जगरूप सिंह निवासी चौथपहि थाना सिवली जनपद कानपुर देहात उम्र 20 वर्ष है गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष शैलेश कुमार निगम थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा उ0नि0 लल्लन प्रसाद थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा उ0नि0 सत्यपाल सिहं थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा है0का0 640 नरेन्द्र कुमारथाना जीआरपी इटावा है0का0 328 जगपाल सिंह थाना जीआरपी इटावा है0का0 364 मुकेश कुमार थाना जीआरपी इटावा !

रामकुमार राजपूत ब्यूरो रिपोर्ट इटावा :

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दीपावली से पहले मिलने लगे निशुल्क एलपीजी सिलेंडर, 1.86 करोड़ परिवार को मिलेगा लाभ

योगी सरकार ने जारी किया निशुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरण का शासनादेश शासनादेश जारी हाेते ही वितरित किये जाने लगे निशुल्क एलपीजी सिलेंडर पिछले वर्ष 1.85 करोड़ परिवार ने उठाया था निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का लाभ हर वर्ष साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर वितरित किया जाता है निशुल्क एलपीजी सिलेंडर लखनऊ,

Read More »

त्योहार के मद्देनजर व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी के साथ की अहम बैठक

औरैया,,जनपद के अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को अजीतमल तहसील सभागार में बाबरपुर,अजीतमल, मुरादगंज, भीखेपुर, अटसू ,आदि क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक की जिसमें क्षेत्रीय व्यापारियों ने जनपद में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने की मांग की है,साथ

Read More »

स्वर्गीय भुज्जी लाल सेन जी की पुण्यतिथि में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य सचिव पहुंचे !

जिला दमोह मध्य प्रदेश श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा मेरा अनन्य भक्त थे स्वर्गीय भुज्जीलाल सेन जी दमोह:-भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम सड़क हरदुआ में 5 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया दुर्गा चालीसा के

Read More »

मिशन शक्ति फेज 5.0 को सफल बनाने में सराहनीय कार्य करने वाली महिला बीट पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

श्री हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु किये गये कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओ व एकीकृत हेल्प लाइन न. UP 112, महिला हेल्प लाइन न. 1090, चिल्ड्रेन हे0ला0न0 1098,साइबर अपराध हे0ला0न0 1030 ,मुख्यमंत्री हे0ला0न0 1076, POSH एक्ट आदि की बरामदगी तथा

Read More »