अजीतमल औरैया।
अजीतमल क्षेत्र के फूटे कुआ स्थित सेंट्रल बैंक में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना शाखा प्रबंधक मंजुल शुक्ला को दी गई तत्काल मौके पर आकर उन्होंने देखा तो बैंक के अंदर का समान जल चुका था। जिसमे ऐ सी, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, टेबल, काउंटर, प्रिंटर ,स्कैनर ,काउंटिंग मशीन ,डेस्कटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस, वाउचर पिछले दो माह के, लोन की फाइलें, केवाईसी फाइल ,एटीएम फॉर्म और सीसीटीवी सिस्टम आदि सामान जल चुका था।शुक्रवार की शाम सेंट्रल बैंक फूलपुर की शाखा प्रबंधक मंजुल शुक्ला कार्य निपटाने के बाद बैंक बंद कर कर्मचारियों के साथ अपने आवास पर चले गए थे। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे बैंक से धुंआ उठता देख पड़ोस में रह रहे व्यक्ति ने बैंक मैनेजर को मोबाइल पर सूचना दी। बैंक मैनेजर मंजुल शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर बैंक का ताला खोला। फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बैंक में रखे फायर स्टेंगाइशर से आग बुझाना शुरू किया। साथ ही बैंक के आसपास रह रहे लोगों ने सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। तभी पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मचारियों ने आग पर काबू किया।बैंक के शाखा प्रबंधक मंजुल शुक्ला ने बताया कि शार्ट
सर्किट से आग लगी है। उन्हें सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति ने आग लगने की सूचना दी। मौके पर आकर
फायर स्टेंगाइशर से आग बुझाना शुरू किया। जिससे फायर गाड़ी आने तक आग पर काफी हद तक काबू कर लिया गया था। कुछ डॉक्यूमेंट्स सहित कंप्यूटर, प्रिंटर,सहित अन्य हार्डवेयर आदि सामान जल चुका था।
ब्रांच मैनेजर मंजुल शुक्ल द्वारा अपनी उच्च अधिकारियों इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक, आगरा सिक्योरिटी ऑफिसर, लखनऊ जोनल ऑफिस को आदि लोगो को घटना की सूचना दे दी गई है। सर्वेयर आकर नुकसान का आंकलन करेगा। कितना नुकसान हुआ है। ये तभी पता चल सकेगा !