BREAKING NEWS AURAIYA:
जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय जी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मतदान ही हमारे भाग्य को तय करता है अच्छे उम्मीदवार को चुनाव में चुनते हैं तो हमें एक अच्छी सरकार प्राप्त होगी अन्यथा एक भ्रष्टाचार युक्त तंत्र को हम प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ शशि शेखर मिश्र ने कहा की यदि हमें लोकतंत्र की रक्षा करनी है तो मतदाता को सदैव सचेत रहना होगा उसे विभिन्न प्रलोभनों से दूर रहते हुए मतदान करना होगा। इस अवसर पर विद्यालय में
चित्रकला, भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इसके साथ ही विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली भी निकाल कर सभी को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया। इन समस्त कार्यक्रमों का संचालन एवं संयोजन डॉ शशि शेखर मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मुख्यतः विजय शंकर राजपूतनवीन तिवारी, ऋषभ पाण्डेय, विजय दुबे आदि उपस्थित रहे।