अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (स्था0नि0) महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के सम्बन्ध में नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिरीष मिश्र के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न मदों में बची हुई धनराशि का उपयोग एक सप्ताह के अन्दर आवश्यक एवं सम्बन्धित कार्यों हेतु किए जाने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को क्रियाशील करने, स्वच्छ सारथी क्लब के अन्तर्गत प्रचार प्रसार हेतु समितियां गठित करने एवं सोशल मीडिया गतिविधियों को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। सभी अधिशासी अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की नियमित रूप से प्रातः सात बजे भ्रमण कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक नगरीय निकाय में न्यूज लेटर का सम्पादन प्रतिमाह करने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह एक सप्ताह के अन्दर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें !
आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।
मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी