Satyavan Samachar

कंचौसी का होगा सीमांकन, जनपद औरैया व कानपुर देहात के लोगों को होगा लाभ।

सरकारी योजनाओं के साथ-साथ भूमि संबंधी विवादों का होगा समाधान। उत्तर प्रदेश के दो जिला औरैया जनपद कानपुर देहात की सीमा पर बसा आधा हिस्सा नगर पंचायत तो औरैया के दो ग्राम पंचायत नौगवाँ और ढिकियापुर में स्थित है। जिसका रेलवे स्टेशन कंचौसी का हिस्सा दोनों जिलों में आता है। जहाँ अक्सर सड़क, बिजली, पानी एवं पुलिस को चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्या बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आधी आबादी के लिए बनी नव गठित नगर पंचायत कंचौसी कानपुर देहात के प्रथम निर्वाचित नगर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ने पिछले सप्ताह नगर पंचायत की बैठक में सर्वसंमध प्रस्ताव पास कर जिलाधिकारी कानपुर देहात व औरैया को पत्र भेज कर तहसील डेरापुर व बिधूना के राज्यस्व अधिकारीयों व कर्मचारियों की टीम भेज कर शीघ्र कंचौसी नगर पंचायत देहात के राज्यस्व गाँव बान खास और रानेपुर रसूलाबाद एवं औरैया की ग्राम पंचायत नौगवाँ, पुरवा महिपाल व ढिकियापुर की सीमा नाप जोककर चिन्हित किए जाने की मांग की है। जिससे सीमा पर बने घर, सार्वजनिक रास्ता, शौचालय, जल निकासी आदि के लिए नाला निर्माण आदि कार्य कराया जा सकें। साथ ही दोनों जिलों के लोगों को गाँव व नगर पंचायत की विकास योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। जिसमें आवास, खाद्यान एवं पेयजल आदि का निदान कराया जा सके। साथ ही साथ सीमा पर भूमि संबंधी विवादों में पुलिस को निर्णय लेने में सहुलियत हो सके। कंचौसी नगर का सीमांकन कराए जाने की इस मांग का व्यपारियों, किसान, मजदूर, नेता आदि सभी वर्ग के लोगों ने सही कदम बताया है। जिससे नगर का विकास होगा लोगों ने दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से इसके शीघ्र समाधान की मांग की है।

।सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »