सरकारी योजनाओं के साथ-साथ भूमि संबंधी विवादों का होगा समाधान। उत्तर प्रदेश के दो जिला औरैया जनपद कानपुर देहात की सीमा पर बसा आधा हिस्सा नगर पंचायत तो औरैया के दो ग्राम पंचायत नौगवाँ और ढिकियापुर में स्थित है। जिसका रेलवे स्टेशन कंचौसी का हिस्सा दोनों जिलों में आता है। जहाँ अक्सर सड़क, बिजली, पानी एवं पुलिस को चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्या बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आधी आबादी के लिए बनी नव गठित नगर पंचायत कंचौसी कानपुर देहात के प्रथम निर्वाचित नगर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ने पिछले सप्ताह नगर पंचायत की बैठक में सर्वसंमध प्रस्ताव पास कर जिलाधिकारी कानपुर देहात व औरैया को पत्र भेज कर तहसील डेरापुर व बिधूना के राज्यस्व अधिकारीयों व कर्मचारियों की टीम भेज कर शीघ्र कंचौसी नगर पंचायत देहात के राज्यस्व गाँव बान खास और रानेपुर रसूलाबाद एवं औरैया की ग्राम पंचायत नौगवाँ, पुरवा महिपाल व ढिकियापुर की सीमा नाप जोककर चिन्हित किए जाने की मांग की है। जिससे सीमा पर बने घर, सार्वजनिक रास्ता, शौचालय, जल निकासी आदि के लिए नाला निर्माण आदि कार्य कराया जा सकें। साथ ही दोनों जिलों के लोगों को गाँव व नगर पंचायत की विकास योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। जिसमें आवास, खाद्यान एवं पेयजल आदि का निदान कराया जा सके। साथ ही साथ सीमा पर भूमि संबंधी विवादों में पुलिस को निर्णय लेने में सहुलियत हो सके। कंचौसी नगर का सीमांकन कराए जाने की इस मांग का व्यपारियों, किसान, मजदूर, नेता आदि सभी वर्ग के लोगों ने सही कदम बताया है। जिससे नगर का विकास होगा लोगों ने दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से इसके शीघ्र समाधान की मांग की है।
।सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ।