Gorakhpur कटसहरा में गोली चली नहीं,चलाई गई थी
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बहुचर्चित गोलीकांड मामले में अब नया मोड़ आ गया है।आपको बताते चलें कि अभी बीते रविवार 23 नवम्बर को कटसहरा में बजरंगी मद्धेशिया को गलती से राइफल से गोली लगने की बात हो रही थी लेकिन बजरंगी के पुत्र अश्वनी गुप्ता ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। पुलिस ने आनन्द सहाय पुत्र अभिनंदन सहाय निवासी काली जगदीशपुर थाना महुली संतकबीरनगर, शत्रुघ्न सिंह पुत्र हरिहर सिंह निवासी जमुनी कला व सुनील पुत्र अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 109,118(1)के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। अश्विनी ने तहरीर देकर बताया कि 23 नवम्बर को शाम 7 बजे के आसपास हमारे पिता बजरंगी अपने दुकान पर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे आनंद सहाय, शत्रुघ्न सिंह व सुनील और अज्ञात लोगों के साथ अपने हाथ में असलहा लेकर दुकान पर आ गए और पिता बजरंगी मद्धेशिया को बाहर बुलाकर जान मारने की नियत से गोली चला दिए, पिता ने अपने आप को बचाने का प्रयास किया लेकिन गोली बाएं हाथ के पंजे में लग गई जिससे दो अंगुली मौके पर ही अलग हो गई, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर









