Satyavan Samachar

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।
पूर्व की घटना का विवरण
वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक पवई द्वारा दाखिल तहरीर एवं श्री मान् जिला अधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर दिनांक 01.12.2025 को थाना पवई पर— मु0 अ0सं0 324/25
धारा 2(ख) की उपधारा (17) / 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम (यूपी गैंगस्टर एक्ट) बनाम –
1. दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद, निवासी खुटहन ऊचैना, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर
2. तैय्यब पुत्र जोरार, निवासी जागापुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़
3. खलकु उर्फ मोहम्मद खालिद पुत्र जहीर, निवासी जागापुर निजामपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़
पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे की विवेचना व0उ0नि0 गोपाल जी द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 01.12.2025 को व0उ0नि0 गोपाल जी, मय हमराह द्वारा अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त तैय्यब पुत्र जोरार, निवासी जागापुर थाना अहरौला को रैदा अंडरपास के पास से समय 05:30 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 324/25, धारा 3(1), 2(ख) की उपधारा (17), उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम, थाना पवई आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 10/25, धारा 3/5/8 गो-निरोध अधिनियम, थाना पवई, जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 47/22, धारा 50/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 गोपाल जी थाना पवई, जनपद आजमगढ़
2. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना पवई, जनपद आजमगढ़
3. का0 अनुपम यादव थाना पवई, जनपद आजमगढ़
4. का0 अमित पाल थाना पवई, जनपद आजमगढ़

 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर

Read More »