श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर जनपदीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अयाना द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का विषय “सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व ” था। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री कुलदीप वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अयाना तथा श्रीमती दुर्गा देवी दुबे उप प्रधानाचार्य श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर श्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में पटेल जी का योगदान अविस्मरणीय है हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती दुर्गा देवी दुबे ने कहा कि सरदार पटेल जी के द्वारा बताये गये सिद्धांतों पर चलना ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गेल डी ए वी के दिव्यम् को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल की आभा दुबे तथा तृतीय स्थान गेल डी ए वी के दीपांश रहे। प्रतियोगिता में श्री नारायण इंटर कॉलेज बढैरा की राखी, श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल की आकांक्षा तथा शालू को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अन्त में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन एवं सह संयोजन डॉ शशि शेखर मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ पवन तिवारी, प्रीति शुक्ला, नकुल देववंशी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में विजय दुबे, सुधीर दुबे, अजीत कटियार, चन्द्रशेखर चौहान, साध्येश सिंह आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।
मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी