सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अग्निशमन दल के संयुक्त तत्वाधान में छात्र छात्राओं एवं , शिक्षकों को आपदा से बचाव एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में आग से होने वाली आपदा से बचने के विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा की गई । आकस्मिक सहयता संपर्क सूत्र 112 के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया । गैस सिलेंडर से लगने वाली आग को कैसे नियात्रित किया जाए इसका प्रत्यक्ष उदाहरण विद्यार्थियों के सामने दिया गया । आग लगने की स्थिति में धूएं से बचना चाहिये । आकाशीय बिजली से बचने के लिए खराब मौसम / वारिश में पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिये , इस दौरान पक्के भवन मे शरण लेना चाहिए, यदि आप खुले मैदान में हो तब, दोनों पैर सटाकर घुटने के बल हाथ कानों पर रखकर झुककर वैठ जाएँ , इसके अलावा दामिनी एप के विषय में सभी को जागरूक किया गया । गहरे पानी में डूबने से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए, प्रशिक्षण कार्यक्रम में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अतुल त्रिपाठी, आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार, फायर मैन भानू प्रताप , आपदा ट्रैनर अंकुल , एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ०संजीव गुप्ता एवं अन्य आध्यापक व सभी विधयार्थियों ने इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया ।
