आज दिनांक 31.10.2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर औरैया पुलिस द्वारा 05 किमी0 की “रन फॉर यूनिटी”/एकता दौड़ का आयोजन किया गया, दौड़ का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा पुलिस लाइन औरैया से हरी झण्डी दिखाकर किया गया जो नगर के सुभाष चौक से होती हुई जेसीज चौराहा- मंगलाकाली चौराहा- देवकली चौराहा-सुभाष चौक से गुजरती हुई गौरैया तालाब पर जाकर समाप्त हुई।एकता दौड़ में पुलिस अधीक्षक महोदया,क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात के साथ जनपदीय पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया,क्षेत्राधिकारी सदर,बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया व जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया,पत्रकार साथी, पैराएथलीट समेत जनपदीय पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।
