उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के थाना दिबियापुर की चौकी कंचौसी क्षेत्र के अंतर्गत जमौली गाँव के पास औरैया की ओर आ रहे बाईक सवारों को कंचौसी से औरैया की जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने सामने से टक्कर मार दी।
जिससे गाँव बरमूपुर कोतवाली औरैया के महेश चंद्र पुत्र श्री राम उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्ती पुत्र गुलाब एवं एक अज्ञात गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर घायलों को मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से सौ-सैया अस्पताल चिचौली भेजा।
जहाँ घायलों का इलाज जारी है। कंचौसी चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया है कि मृतक एवं घायलों के स्वजनों को सूचना दे गई। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया। चालक की तलाश जारी है।
सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ।।।।