Satyavan Samachar

इटावा जसवंतनगर मलाजनी प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में प्रधानाचार्य कारनामों की खुली पोल प्राइवेट टीचर रखकर कर रहे है मौज

इटावा

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को उत्तम करने के लिए लगातार अभियान चला रही है वही प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में प्रधानाचार्य अपनी मनमानी करने में लगा है अपनी मौज करने के लिए प्राइवेट महिला टीचर को अपनी जगह बच्चों को शिक्षा देने के लिए अलग से ड्यूटी लगा थी है सरकार के नियमों के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है मिडडे मील में भी नन्हे मुन्हे बच्चों को दूध से लेकर खाने पीने में भी अपनी जेब भरने में लगा है सैकड़ों बच्चों के बीच मात्र 3 लीटर दूध दिया जाता है रसोइया का कहना है हेड मास्टर जो आदेश करते है हम वही करते है हेड मास्टर का खेल यही समाप्त नहीं होता है विद्यालय में बनी पुरानी दीवार तोड़कर पुरानी दीवार में निकली ईंटे भी विद्यालय का निर्माण करा दिया आखिर विद्यालय नई कमरे बनाने के लिए अलग से बजट दिया जाता है लेकिन प्रधानाचार्य ने पुरानी ईंटों नए कमरे का निर्माण करा आखिर ये बच्चों के पढ़ने के लिए बनाया गया भवन कितना सुरक्षित होगा प्रधानाचार्य ने नया निर्माण दिखाकर लाखों रुपये का गमन कर दिया आखिर ऐसे प्रधानाचार्य पर कब कार्रवाई होगी जब इसकी शिकायत बेशिक क्षिक्षा अधिकारी की गई तो अधिकारी भी कार्यवाई न कर पल्ला झांडते हुए कोई ठोस सबूत देने की बात कहकर बचते नजर आए अब देखना होगा सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी शिक्षा के मन्दिर में प्रधानाचार्य अपनी मनमानी करने में लगे है अब देखना होगा ऐसे प्रधानाचार्य पर कब कार्रवाई होगी

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »