Satyavan Samachar

मेरी माटी-मेरा देश अभियान:नगर पंचायत के हर वार्ड से ली गयी मिट्टी,— हरनाथ सिंह कुशवाहा

बकेवर इटावा।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भाजपा मेरी माटी मेरा देश अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत बकेवर के सभागार में वीर सपूतों को याद किया गया। अमृत काल के पंच प्रण से सभी भाजपा कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि प्रतिज्ञाबद्ध हुए और शपथ ली।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहाँ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

वहीं जिला उपाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने कहा कि सर्वसहयोग की मंशा से ही भाजपा की ओर से ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अमृत कलश में हर आंगन से मिट्टी और चावल एकत्र किए जा रहे हैं। यह अभियान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।

इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपालमोहन शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी, पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी डॉक्टर संजय दीक्षित, ऋषि शुक्ला, पुष्पेंद्र त्रिपाठी सभासद, दीपक राजपूत सभासद, विकास रमन सभासद, अमर सिंह सभासद, तारा देवी सभासद,अरविंद मिश्रा, धरनी धर शुक्ला, नूतन सिंह राजपूत, दिनेश कठेरिया, सतीश तिवारी, उवैस खान, बबलू त्रिपाठी, यदुनाथ सिंह राजपूत, धर्मेश बाजपेई, बृजनंदन त्रिपाठी, सहित दर्जनभर उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत कर अमृत कलश में मिट्टी और चावल डाले।

इस आयोजित कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश शर्मा ने किया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »