औरैया, अछल्दा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पूर्वा आशा में डेंगू बुखार अपने पांव पसार चुका है,डेंगू बुखार से तीन सगी बहने खुशी, गौरी, गुनगुन, पुत्री अनुज कुमार पांडेय को बुखार आने पर परिजनों ने दिबियापुर के निजी अस्पताल में दिखाया आराम न मिलने पर दो दिन बाद सैफई पी जी आई भेज दिया जहाँ उन का इलाज चल रहा है, लेकिन हालत नाजुक अभी भी बनी हुई है इस के आठ दिन पहले आयुष पुत्र सतीश बाबू भी डेंगू बुखार की चपेट में आ गया था, परिजनों ने समय रहते दिबियापुर के निजी अस्पताल में इलाज करवा कर काबू पाया,
ज्ञात हो कि पुरवा आशा की समस्त गालियां गंदगी से पटी पड़ी है, ग्राम में आने जाने वाले रास्ते मानव मल से भरे पड़े हैं ,निकलना मुश्किल होता है,जब कि ग्राम पंचायत पुरवा आशा ओ डी फ़ योजना के तहत संतृप्त हो चुका है
