औरैया 11 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर जनपद में दूषित स्थलों पर लगाई जा रही खान-पान, स्टॉल, ठेला, खोमचा आदि को साफ-सुथरे सुरक्षित स्थलों पर विस्थापित करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक नगर पालिका/नगर पंचाचतों में अधिशाषी अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऐसे स्थलों को चिन्हित कर वहॉ लग रहे खान-पान के स्टॉलों को साफ सुरक्षित स्थलों पर विस्थापित कराया जायेगा। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत बाबरपुर के संयुक्त दल द्वारा कस्बा बाबरपुर में कार्यवाही करते हुए लग रहे ठेलों/स्टॉलों को चेतावनी दी गई एवं अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने, डस्टबिन का प्रयोग करने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता का उच्च स्तर बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
सहायक आयुक्त खाद्य (।।) अम्बादत्त पाण्डेय ने बताया कि लगातार निगरानी एवं संयुक्त कार्यवाही की जाती रहेगी
