औरैया 11 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सदर तहसील में विभिन्न पटलों पर निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के रखरखाव, विभिन्न पंजिकाओं आदि को देखा। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार व तहसीलदार को निर्देश दिए कि तीन से पांच वर्ष एवं 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण शीघ्रता पूर्वक किया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत वादों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भूलेख कंप्यूटर कक्ष में पहुंचकर ली जाने वाली फीस आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि फीस नियमानुसार ही ली जाए अधिक वसूली की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विधिक सेवा के कार्मिकों के बैठने हेतु स्थान निर्धारित किए जाने को कहा जिससे वह अपने कार्य को सही से अंजाम दे सकें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वह पत्रावलियां जो मुख्यालय से अभी तक प्राप्त नहीं हुई है उनकी सूची तैयार कर प्राप्त की जाएं जिससे उनका निस्तारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने संग्रह अनुभाग में पहुंचकर अमीनो के द्वारा कराई जाने वाली आरसी की वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनकी संख्या भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि आरसी वसूली में किसी भी स्तर पर शिथिलता न वरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए की धारा 24 के सबसे पुराने मामलों को तत्काल निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में पहुंचकर बस्तों में रखे विभिन्न प्रपत्रों को देखा और जानकारी प्राप्त की कि बेंडिंग का कार्य कब हुआ है जिसे नियमानुसार समय से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ई-पड़ताल का कार्य कर रहे कार्मिकों से प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही उपस्थित बीएलओ से भी उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछा। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि अपने-अपने पटल के कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें जिससे कोई भी पत्रावली लंबित न रहे। उन्होंने पत्रावलियों के रखरखाव को भी सही तरीके से बनाए रखने को कहा जिससे आवश्यकता पड़ने पर पंजिका/पत्रावली तत्काल दिखाई जा सके। उन्होंने तहसील परिसर में साफ सफाई बनाए रखने तथा पेयजलापूर्ति की उपलब्धता बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए
