अजीतमल औरैया।
अजीतमल तहसील क्षेत्र के महमूदपुर पैगूपुर निवासी रामकुमार पुत्र शिव कुमार के तकरीबन 1 हैक्टेयर भूमि पर पराली में आग लगाने की सूचना पर लेखपाल ने रिपोर्ट एसडीएम राकेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत की जिसपर एसडीएम अजीतमल ने तत्काल किसान पर लगभग ₹5000 का जुर्माना लगाया है। पहली बार यदि कोई किसान पराली को जलाता है तो उस पर जुर्बाना और जेल दोनो हो सकती है।कोई किसान पहली बार पराली को जलाता है तो यह माना जाता है कि उससे भूल हुई है लेकिन यदि निरंतर पराली को जलाएगा तो उसको जेल भी हो सकती है
