रिपोर्टर, गौरव सिंह :
बदहाली पर आंसू बहा रहा रोडवेज अजीतमल की कंडीशन बहुत ही बुरी है रोडवेज परिसर में अत्यधिक गंदगी देखने को मिली नगर पालिका के सफाई कर्मी नहीं दे रहे साफ सफाई पर ध्यान अपनी ही मनमानी में मस्त रहते हैं सफाई कर्मचारी अधिकारी नहीं लेते कोई संज्ञान राम भरोसे है नगर पंचायत अजीतमल बाबरपुर की सफाई व्यवस्था वहीं पर अजीतमल रोडवेज पर संघर्ष कर रहे युवाओं ने नगर अध्यक्ष बाबरपुर अजीतमल को ज्ञापन सौंपते हुए रोडवेज बनाने की मांग की है युवाओं ने बताया है कि पहले रोडवेज बनाओ उसके बाद वोट दिया जाएगा युवाओं ने बताया है कि कभी-कभी रोडवेज अजीतमल टाउन के अंदर 7 आती हैं 8 आती हैं जब शिकायत करते हैं तो सभी रोड भेजें अंदर आती हैं कुछ दिन के बाद वही सिस्टम फिर से अपना लेती हैं रात में कोई भी यात्री कहीं बाहर से आता है तो उसे नेशनल हाईवे पर ही उतार दिया जाता है उनके साथ कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है
