विषय – सूअरों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी रोकने के सम्बन्ध में
अजीतमल औरैया।
अजीतमल तहसील क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर बाबरपुर में कुछ लोग सूअर पालन का कार्य करते है और वो रोज सुबह सुबह सूअरों को अपने वार्ड से निकाल कर मोहल्ले के – अंदर गलियों में छोड़ देते है वहां सूअर मल मूत्र करके पूरे वार्ड को गंदा कर देते हैं इसको लेकर वीमारी फैलने की आशंका हो रही है इससे आस पास के लोगों को अब रहना मुश्किल हो गया है गंदगी के महोल में दूषित हवा से लोगों में अस्थमा सहित सांस लेने जैसी बीमारियों का सामना वर्तमान में करना पड़ रहा है नवरात्रि निकट आ रही लोग उपवास में पूजा पाठ करते है सूअरों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से उनकी पूजा पाठ उपवास सब व्यर्थ जाएगा।आवारा घूम रहे सूअरों पर प्रतिबंध लगाने हेतु उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया।
