अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अटसु चौकी निवासी रमेश चन्द्र लोधी पुत्र स्व ख्यालीराम निवासी आजादनगर अजीतमल बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया का निवासी है। प्रार्थी की पुत्री सपना उम्र लगभग 15 वर्ष नाबालिग पुत्री रमेश चन्द्र लोधी राजपूत दिनांक 06.08- 2023 को रात्रि को करन बाल्मीक पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी लोहियानगर अटसू थाना अजीतमल जिला औरैया व अन्य सहयोगी अमन पुत्र राना निवासी लोहियानगर अटसू व विशाल पुत्र नामालूम जाति ब्राम्हण निवासी लोहियानगर अटसू थाना अजीतमल जिला औरैया बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुत्री अपने साथ सोने की अंगूठी वजनी तोला, एक सोने की जंजीर वजनी एक तोला, व कन्धौनी चादी की वजनी 300 ग्राम, कान के झाले वजनी आधा तोला व नगद 50000/- रूपये ले गयी है। प्रार्थी ने अपनी पुत्री की बहुत खोजबीन की किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने करन वाल्मीक पुत्र सुभाष चंद्र निवासी लोहिया नगर अटसु को कानपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया है।
