अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 95 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे से 11शिकायतो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष बची सिकायतो का जल्द निस्तारण किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस अजीतमल में आयोजित हुआ। एटीएम ने बताएगी इसमें पांच ऐसे मामले हैं जिसमें राजस्व और पुलिस की टीम बनाकर जांच के लिए भेजा गया है शाम 4:00 बजे तक टीम के द्वारा जवाब दिया जाएगा। वही अधिकारियों ने अभिलेखागार कच्छ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने देखा कि अभिलेखों को सुरक्षित रखने के लिए तहसील में 13 स्लाइडिंग स्टील रेक्स शासन द्वारा खरीद कर स्थापित की गई है जिसमें अभिलेख सुरक्षित रखे जा सके। दबंग भूमाफियाओ के आगे शासन प्रशासन नतमस्तक देवरिया में हुए कांड से नहीं ले रहा शासन प्रशासन किसी प्रकार की नसीहत।तहसील दिवस में शिव कुमार पुत्र मुजाजीलाल द्वारा ग्राम बेरीधनकर में गली को लेकर विवाद के सम्बंध में आपको अवगत कराना है। कि राजा पुत्र राम दुलारे यह व्यक्ति सड़क पर अवैध कब्जा किये हुए हैं। और जब गांव के भले लोगों मे कहा तो राजा धमकाने लगा है। और कहने लगा, कि जो आपको करना है कर लो, मैं यहां से कब्जा नही’ हटाऊंगा, तथा ग्राम प्रधान ने भी राजा से कब्जा हटाने के लिए कहा, तो राजा ने कब्जा हटाने से साफ मना का दिया । दूसरा मामला गंभीर सिंह पुत्र स्व. गोपीनाथ नि० ग्राम हलौआ पो० सांफर तह॰ अजीतमल जनपद औरैया का मूल निवासी है प्रार्थी की जमीन सांफर मौजा में स्थित है जिस पर जाने के लिये एक सरकारी चकरोड़ बना हुआ है जिस उक्त विपक्षी अर्जुन सिंह पुत्र बदन सिंह, जनवेद सिंह पुत्र अमर सिंह, सचिन पुत्र रवि नि० ग्राम हलौआ पो० सांफर तह० अजीतमल जनपद औरैया ने काटकर खेत में मिला लिया था जिसकी शिकायत करने पर क्षेत्रीय लेखपाल तथा क़ानूनगो मय पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर जाकर चकरोड की नाप करवाकर चकरोड को निकलवाया गया था | उसके कुछ समय पश्चात अब उक्त विपक्षी ने फिर दुबारा से चकरोड पर अवैध कब्जा कर रखा है। तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ,खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, बृजेंद्र त्रिपाठी, कृषि विभाग से राजेंद्र सिंह सेंगर, वन विभाग से नरेंद्र रावत , ईओ विजय सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से छाया देवी, आदि विभागों से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
