सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
अजीतमल। दिनांक 2/10/2023
आज श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने ध्वजारोहण करके किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण किया एवं माल्यार्पण किया। इस अवसर पर गांधी जी के जीवन पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता शिव प्रकाश दुबे ने की उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन दर्शन को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने सभी से गांधी के सत्य एवं अहिंसा के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नकुल देववंशी ने विषय प्रवर्तन करते हुए गांधी जी के जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती दुर्गा देवी दुबे ने भी गांधी दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ शशिशेखर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में एन सी सी कैडेट्स के सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित विजय कुमार दुबे, सुधीर दुबे, होशियार सिंह राजपूत, सुजीत त्रिपाठी, अजीत कटियार, डॉ सुवृत्ता दीक्षित, मधु सिंह, रचना सिंह, नीतू पाठक आदि उपस्थित रहीं।
