Satyavan Samachar

स्वच्छता ही सेवा अभियान

सह संपादक अजय यादव:

आजमगढ़ जनपद मे संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन “हर घर जल” योजनांतर्गत मिशन की सहयोगी संस्था/ आईo एसo एo – *कंचन जनकल्याण समिति,वाराणसी* के द्वारा विकास खंड – पवई,मार्टिनगंज *ग्राम पंचायत – टैनी, भरमा, छज्जोपट्टी,पवई, गद्दोपुर और युसूफपुर खानपुर* के पंचायत भवन,प्राथमिक विद्यालय एवं ओo एचo टीo परिसर मे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती (2 अक्टूबर ) की पूर्व संध्या पर *” स्वच्छता ही सेवा अभियान “* के अंतर्गत उन्हे ‘स्वच्छांजली’ अर्पित करने हेतु *” एक तारीख एक घंटा एक साथ “* कार्यक्रम का आयोजन कर जन मानस की सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग द्वारा सफाई अभियान चलाते हुए *’स्वच्छता हेतु श्रमदान’* कराया गया और उपस्थित लोगों को अपने आस पास सदैव स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ भी दिलाया गया की हमे अपने साथ साथ अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरुक किया जायेगा जिससे हमारा गांव,शहर,प्रदेश और देश स्वच्छ और सुंदर रहे । उक्त कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान/प्रतिनिधि,ग्राम विकास अधिकारी,अध्यापक, सम्बन्धित रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, पानी समिति के सदस्य, एवं अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे,उक्त कार्यकम संस्था के प्रशांत सिंह ( जिला कोआर्डिनेटर ) के निर्देशन मे एवं प्रशांक पाण्डेय,आशीष मिश्रा, किशन कुमार,लक्ष्मी सैनी,अनिता जी ( ब्लॉक कोआर्डिनेटर ) के द्वारा सम्पादित किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »

आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी होंगे नवनीत चहल ,आजमगढ़ सहित 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। कई जिलो के डीएम बदले गए हैं। सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नियुक्ति विभाग ने पारदर्शिता के तमाम दावों के बावजूद मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की। इससे तमाम

Read More »

मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली के निचे दबने से 14वर्षीया बालिका की मौत !

खानजहापुर/दीदारगंज आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहापुर बनतरिया गांव निवासिनी खुशी यादव 14वर्ष पुत्री मनोज यादव शनिवार सुबह जौनपुर जनपद के शाहगंज सेंट थामस इंटर कालेज गई हुई थी। खुशी क्लास 8बी की छात्रा थी स्कूल से पढ़कर साईकिल से घर वापस आ रही थी कि शाहगंज दादर बाईपास रोड पर सामने से मिट्टी से लदी

Read More »

सुभाष पालेकर कृषि /प्राकृतिक खेती का ब्लाक फूलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दीदारगंज आजमगढ़ ब्लाक परिसर फूलपुर में शुक्रवार के दिन में दोपहर के समय प्राकृतिक खेती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के दौरान देशी खाद के सम्बंधित तमाम जानकारियां दी गई वहीं दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी महेंद्र सिंह ने विगत कई वर्षों से कृषि जगत में अपना एक

Read More »