सह संपादक अजय यादव:
आजमगढ़ जनपद मे संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन “हर घर जल” योजनांतर्गत मिशन की सहयोगी संस्था/ आईo एसo एo – *कंचन जनकल्याण समिति,वाराणसी* के द्वारा विकास खंड – पवई,मार्टिनगंज *ग्राम पंचायत – टैनी, भरमा, छज्जोपट्टी,पवई, गद्दोपुर और युसूफपुर खानपुर* के पंचायत भवन,प्राथमिक विद्यालय एवं ओo एचo टीo परिसर मे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती (2 अक्टूबर ) की पूर्व संध्या पर *” स्वच्छता ही सेवा अभियान “* के अंतर्गत उन्हे ‘स्वच्छांजली’ अर्पित करने हेतु *” एक तारीख एक घंटा एक साथ “* कार्यक्रम का आयोजन कर जन मानस की सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग द्वारा सफाई अभियान चलाते हुए *’स्वच्छता हेतु श्रमदान’* कराया गया और उपस्थित लोगों को अपने आस पास सदैव स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ भी दिलाया गया की हमे अपने साथ साथ अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरुक किया जायेगा जिससे हमारा गांव,शहर,प्रदेश और देश स्वच्छ और सुंदर रहे । उक्त कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान/प्रतिनिधि,ग्राम विकास अधिकारी,अध्यापक, सम्बन्धित रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, पानी समिति के सदस्य, एवं अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे,उक्त कार्यकम संस्था के प्रशांत सिंह ( जिला कोआर्डिनेटर ) के निर्देशन मे एवं प्रशांक पाण्डेय,आशीष मिश्रा, किशन कुमार,लक्ष्मी सैनी,अनिता जी ( ब्लॉक कोआर्डिनेटर ) के द्वारा सम्पादित किया गया।









