सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
दिबियापुर,। नगर के विद्युत विभाग के संविदाकर्मी लाइनमैन छोटू, शुक्रवार को विद्युत पोल पर काम करते समय करंट लगने से नीचे गिर गये थे। जिससे उनकी रीढ की हड्डी ,कमर के अलावा दोनों एड़ियों में भी फैक्चर हो गया था। उनकी आर्थिक सहायता के लिए ककोर हेड क्वार्टर के तेजतर्रार पत्रकार विकास अवस्थी ने पहल की। विकास अवस्थी पिछले दशक से बिजली विभाग के सक्रिय सदस्य हैं, जो बिजली विभाग ग्रुप के माध्यम से नगर में आपूर्ति की सटीक जानकारी देते हैं। वही बिजली विभाग विकास अवस्थी को सम्मान भी देता है।
विकास अवस्थी की पहल पर ग्रुप के सदस्य ने बढ़ चढ़कर खुले दिल से आर्थिक सहयोग राशि नगद और ऑनलाइन माध्यम से दी।।जिससे छोटू लाइनमैन केलिए लगभग बीस घंटे के अंदर ही पचास हजार रुपए की धनराशि एकत्रित हो गई।। जिसे एकत्रित करके तेजतर्रार पत्रकार विकास अवस्थी और उनके साथियों सुशील दुबे, मनू पांडे,धनंजय दुबे द्वारा शनिवार शाम को छोटू लाइनमैन को सौंप दी गई। इतने कम समय में अचंभित करने वाली आर्थिक सहायता पाकर छोटू लाइनमैन के परिवार वाले भी हतप्रभ रह गये। पूरे घर वाले इतनी बड़ी सहयोग राशि पाकर आंसू झलक आये। पत्रकार विकास अवस्थी और नगर वासियों के सहयोग के लिए उन्होंने हृदय से धन्यवाद दिया। विकास अवस्थी ने बहुत ही कम समय में अपनी कुशल वाकपटुता अच्छा बर्ताव से जिला मुख्यालय के अलावा पूरे जिले में पहचान बनाई है। इतनी जल्दी किसी भी पत्रकार को ख्याति प्राप्त नहीं हुई। तेजतर्रार पत्रकार विकास अवस्थी ने बताया कि आर्थिक सहयोग आने का सिलसिला अभी निरंतर जारी है लोगों को जैसे-तैसे पता लग रहा है, वैसे-वैसे लोग आर्थिक तौर पर मदद कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इतनी सहयोग राशि एकत्रित हो जाएगी। जिससे लाइनमैन का इलाज समुचित तरीके से हो जाएगा और उन्होंने लाइनमैन के जल्द स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की|
