सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
बिधूना-औरैया। बिधूना कोतवाली के अंदर इन दिनों अक्सर तथाकथित दलाल कुर्सियों पर जमकर अपने सांठगांठ वाले चहेते पुलिस कर्मियों के साथ गुफ्तगू करते तो नजर आते ही है। वहीं दूसरी ओर तमाम बहुचर्चित दलाल कोतवाली गेट के इर्द-गिर्द भी अक्सर मंडराते दिखते हैं। यही नहीं कोतवाली के समीप पुलिस का एक दलाली का ऐसा अड्डा भी आजकल क्षेत्र में खूब चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि अक्सर इसी अड्डे पर पुलिसकर्मियों की तथाकथित दलालों से अक्सर गुफ्तगू होती नजर आती है। हालांकि पुलिस ने दलालों से सांठगांठ के आरोपों को निराधार बताया है।
इन दिनों आलम यह है कि कोतवाली में कुछ ऐसे बहुचर्चित चेहरे भी सम्मान पाते नजर आ रहे हैं जो कभी पुलिस की परछाई देखकर भी बचकर दूर भागते थे। इन दिनों चंपा नामक एक तथाकथित व्यक्ति के अक्सर कोतवाली में मौजूद रहने और कोतवाली के पुलिस कर्मियों द्वारा उसे अधिक तरजीह दिए जाने के साथ उसी के माध्यम से तमाम लोगों की शिकायतों का समाधान कराए जाने की चर्चाओं को लेकर भी पुलिस की नियत पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि फर्जी एसओजी दरोगा बनकर ठगी करने वाला आरोपी अक्सर बिधूना कोतवाली में कुर्सियों पर बैठकर पुलिस कर्मियों से गुफ्तगू नजर आता था और इस पर सवाल भी उठ रहे थे लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया आखिरकार कई लोगों की शिकायतों पर रविवार को फर्जी एसओजी दरोगा को पूंछताछ के लिए पुलिस द्वारा कोतवाली में बैठाया ही गया। अब देखना यह है कि दलालों पर शिकंजा कसेगा या फिर इस पर पर्दा ही पड़ा रहेगा यह कह पाना कठिन है।हालांकि पुलिस ने दलालों से सांठगांठ के आरोपों को निराधार बताया है।
