सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
बिधूना,औरैया। इन दिनों बिधूना क्षेत्र में फर्जी एसओजी तो कभी एलआईयू का फर्जी दरोगा बनकर लूट खसोट करने के चलते हड़कंप मचा हुआ है। एक शिक्षक के विरुद्ध लूट की रिपोर्ट दर्ज होने का फर्जी झांसा देकर 50000 रुपए की मांग की और 31000 रुपए लेने के बाद शेष रुपए जल्द अदा करने की चेतावनी दी है। वहीं इसी फर्जी एसओजी दरोगा द्वारा एक अन्य व्यक्ति से भी बुलेट बाइक से उठा ले जा कर 5000 रुपए की मांग की गई और न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई है। दोनों पीड़ितों द्वारा अलग-अलग पुलिस से शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों एसओजी तो कभी एलआईयू का फर्जी इंस्पेक्टर बताकर लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने का फर्जी झांसा देकर और उन्हें बचाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने और न देने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने धमकियां दिए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं वह फर्जी दरोगा बिधूना कोतवाली में भी अक्सर कई बार चक्कर काटते भी देखा जा चुका था। पहली घटना में रमेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी विकास नगर वार्ड नंबर 2 कस्बा थाना बिधूना ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत है 15 अगस्त 2023 को शाम लगभग 4 बजे उसके मोबाइल पर 9761050848 से कॉल आई कि एसओजी टीम का दरोगा बोल रहा हूं तुम्हारे नाम लूट आदि के मुकदमे दर्ज है नौकरी बचाना चाहते हो तो तहसील के पास मिलो जब वह तहसील के पास पहुंचा तो एक वैगन आर बिना नंबर सफेद कार में मौजूद तीन व्यक्तियों ने उसे गाड़ी में बैठा लिया और कहा कि मैं एसओजी का दरोगा हूं नौकरी बचानी हो तो 50000 रुपए दो एफआईआर से तुम्हारा नाम निकलवा दूंगा अन्यथा मैं चरस गांजा के आरोप में जेल भेज दूंगा जिससे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा प्रार्थी भयभीत हो गया तो उसने उसकी जेब के पर्स से जबरन 30000 रुपए निकाल लिए साथ ही उसके खाते में मात्र 1000 रुपए पड़े थे वह भी फोनपे के माध्यम से अपने उपरोक्त मोबाइल नंबर पर डलवा लिए। शेष रुपए के लिए उसके पास कई बार फोन किए जा रहे हैं और धमकी दी जा रही है कि यदि रुपए न दिए तो फर्जी मुकदमों में जेल भिजवा देंगे जब उसके द्वारा उक्त मोबाइल नंबर की खोजबीन की गई तो पता चला कि यह मोबाइल नंबर बृजेंद्र सिंह यादव पुत्र राम करन यादव निवासी मकरा बराहार थाना बिधूना का है।
पीड़ित द्वारा बृजेंद्र यादव व उसके दो अन्य अज्ञात साथियों के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।इसी तरह दूसरी घटना कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी लुधपुर थाना बिधूना ने भी रविवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 28 अगस्त 2023 को वह रात्रि लगभग 9:30 बजे अपने घर पर खाना खा रहा था तभी सुरेंद्र कुमार पुत्र महाराज सिंह निवासी लुधपुरा के साथ बृजेंद्र सिंह यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी मकरा बराहर थाना बिधूना के साथ एक अन्य व्यक्ति उसके घर पर आए और उसके लड़के से घर से बाहर बुलाया जब वह खाना छोड़कर बाहर आया तो बृजेंद्र यादव ने कहा कि वह एसओजी टीम का दरोगा है उसे बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल से यह कहकर उठा ले गये, कि उसके खिलाफ वारंट है। तुम्हें थाने चलना है और अपना मोबाइल नंबर 9761050848 पुत्र को दे दिया और कहा कि इस पर बात कर लेना। गांव के बाहर निकलने के बाद उसकी मारपीट करने लगे और छोड़ने के एवज में 5000 रुपए मांगने लगे और बाद में उसे रैपिड ग्लोबल स्कूल के पास ले गए उसका पुत्र भी बाइक से पीछा करते हुए वहां आ गया तो वहां पर यह कहकर उसे उतार दिया कि जल्द रुपए का बंदोबस्त नहीं किया तो तुम्हें गांजा आदि के फर्जी मुकदमों में फंसा देंगे। 29 अगस्त 2023 को वह कोतवाली आया लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 30 सितंबर 2023 को सरायं प्रथम गांव के समीप उसे रोककर फिर रुपए की मांग की और ऐलानियां धमकी दी कि रुपए की व्यवस्था नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आप ए को हिरासत में दिया है और सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह समाचार लिखे जाने तक तक पूछताछ में जुटे हुए थे।