उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि कंछल गुट की अध्यक्ष रवि कुमार वर्मा और व्यापारियों ने मिलकर एसडीएम अजीतमल संध्या वर्मा को ज्ञापन सोपा
रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट औरैया जिला अध्यक्ष रवि कांत वर्मा के निर्देशन में जिला व नगर कमेटी ने आँन लाइन ट्रेडिंग के विरोध में उपजिलाधिकारी अजीतमल को
कस्बा बाबरपुर अजीतमल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट औरैया नगर व जिला कमेटी द्वारा आँन लाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाने के लिए उपजिलाधिकारी अजीतमल द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन। भारतवर्ष में आन लाइन ट्रेडिंग व्यापार के कारण भारत के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार नष्ट हो रहा है आन लाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20 प्रतिशत विकास कर लागू किया जाए। आनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाये।
एडीआई पर अंकुश लगाये जाते
व्यापारियों की मांग है कि आनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाई जाए जिसमें उपस्थित पदाधिकारीगण युवा जिला अध्यक्ष रवि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंकित पोरवाल, युवा जिला कोषाध्यक्ष ध्रुव पोरवाल, नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, नगर महामंत्री राजीव जैन, नगर कोषाध्यक्ष सूरज अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष आमिर खान, नगर मंत्री दिनेश सविता, सदस्य आवेश गुप्ता आदि पदाधिकारीगण उपस्थिति रहे।