बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम
औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकज मिश्र एडवोकेट सदस्य राज्य विधिक परिषद प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ताओं को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए तथा अधिवक्ता और बैंच के बीच मधुर संबंध होने चाहिए। आज अपराह्न 2 बजे अजीतमल तहसील स्थित संगम सभागार में समस्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण कराई गई। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट कृष्ण पाल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी अभय मिश्रा द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानेंद्र मोहन तिवारी एडवोकेट ने की, नवनिर्वाचित कार्यकारणी में अध्यक्ष शेष नारायण सक्सेना एडवोकेट, महामंत्री पंकज कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, मंत्री शैलेंद्र कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष बृजपाल सिंह सेंगर एडवोकेट,आय व्यय निरीक्षक सर्वेश कुमार सविता एडवोकेट, पुस्तकालय अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट, सदस्य शिवेन्द्र सिंह एडवोकेट, सदस्य राजपाल सिंह राजपूत एडवोकेट, सदस्य अजय कुमार दुबे एडवोकेट, सदस्य जितेन्द्र सिंह एडवोकेट समस्त सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया मोहम्मद शकील
