Satyavan Samachar

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया-

कार्यवाही- श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 16.01.2026 को थाना कोत० औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोत० औरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/26 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त- शनी पुत्र राजेश को गिरफ्तार व बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा कब्जे से आभूषण व एक डीवीआर मशीन, एक पीओई मशीन, दो ट्राली बैंग मय इस्तेमाली कपडे, दो एण्ड्रायड मोबाइल फोन व कुल 12,020/- रूपये नकद बरामद किये गए।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 14.01.2026 को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत

लेडीज मार्केट में किराये के मकान में रहने वाला एक व्यक्ति अपने किराये के घर में मृत अवस्था में मिला है। प्राप्त सूचना पर तत्काल कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त शहदुल्ला पुत्र अफसर अली स्थायी पता हुबली पश्चिम बंगाल के रूप में की गई जोकि कस्बा औरैया में रहकर सुनारी-कारीगरी का काम करता है। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा कोतवाली औरैया पुलिस व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था तथा मृतक के दोस्त शेख मुईदुल इस्लाम पुत्र शेख नजरुल इस्लाम निवासी सिपाही गाछी, थाना हरीपाल जिला हुगली पश्चिम बंगाल हाल निवासी मनी मार्केट होमगंज थाना व जनपद औरैया के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोत० औरैया पर मु0अ0स0 31/26 धारा 103 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया जिसके क्रम में आज दिनांक 16.01.2026 को थाना कोत० औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत मधुपुर नर्सरी के पास स्थित मन्दिर से हत्याभियुक्त-शनी व बालअपचारी को समय करीब 15.50 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से पीली व सफेद धातु की आभूषण, एक डीवीआर मशीन, एक पीओई मशीन, दो ट्राली बैंग मय इस्तेमाली कपडे, दो एण्ड्रायड मोबाइल फोन व कुल 12020/- रूपये नकद बरामद किये गये। पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 305(1)/317(2)/238/3 (5) BNS की बढोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। (आलाकत्ल लोहे का मूसल व चाकू को पूर्व में घटनास्थल से फॉरेंसिका पुलिस टीम द्वारा बरामद किया जा चुका है)।

जिला ब्यूरो चीफ औरैया मोहम्मद शकील 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर

Read More »