ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक
सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी शहजादे के साथ मिलकर बीती रात श्री बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल मझौरा से लगभग तीस बोरी धान चुरा लिया,इसके पहले भी इस मिल से दो दो बोरी करके धान गायब होते रहे हैं।सूबे की सरकार चाहे कितना ही दावे कर ले लेकिन इसका कोई असर अपराधियों पर पड़ने वाला नहीं है,अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं गांव और क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला रहे हैं ऐसे में आमजनमानस डर के साऐ में जीने को मजबूर है। पीड़ित ने हरपुर बुदहट थाना में तहरीर दिया है देखते हैं इन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही होती है या कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति होती है।ग्रामीणों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू का जेल आना जाना लगा रहता है और यह पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रखा है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के तमाम राजनीतिक हस्तियों का इसके ऊपर हाथ है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार









