जिला दमोह मध्य प्रदेश
हटा,दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 100 गोवा इंग्लिश अबैध शराब है! आरोपियों का मोटरसाइकिल नंबर MP 34 MQ 7293 दो आरोपी दिलीप यादव छत्तरपुर दुसरा आरोपी सूरज वर्मा अवैध शराब मोटरसाइकिल सहित दिनांक – 19 जनवरी- 2025 राति 09: 30 स्थान बुंदेली रसोई के सामने हटा अंधियारा बगीचा कलारी से आ रही थी जिसको हटा थाने में कार्रवाई की गई संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि आरोपी अबैध शराब ले जा रहे संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर देखा और रोका तो उनके पास से अबैध शराब मिली संगठन ने तत्काल हटा थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी और अवैध शराब एवं दोनों आरोपी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया एवं कार्रवाई की!
स्टेट हेड महेंद्र सिंह..