Satyavan Samachar

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइट नोट में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुन्ना सिंह यादव 32 पुत्र नेमई यादव पेशे से अधिवक्ता थे। पत्नी रेनू से विवाद होने पर पत्नी ने महिला हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत किया। पति एवं पत्नी को 112 नम्बर पुलिस कोतवाली ले गयी। अधिवक्ता ने अंबारी से सल्फास खरीदकर घर आकर पानी मे घोलकर पी लिया। परिजनों द्वारा फूलपुर के ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से रिफर होने पर शाहगंज ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। बड़े भाई हीरालाल यादव ने फूलपुर कोतवाली में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। अधिवक्ता मुन्ना सिंह यादव ने सुसाइट नोट में लिखा है कि इसमें मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी रेनू है। अधिवक्ता की शादी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मिया करीमपुर में दलसिंगार यादव की पुत्री रेनू यादव से हुई थी। अभी 12 अक्टूबर को उसका दोंगा आया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी रेनू यादव अपने मायके वालों के साथ मायके चली गयी। मृतक तीन भाइयों में बीच का था। छोटा भाई बच्चूलाल यादव है। कोतवाली प्रभारी शशी चंद चौधरी ने बताया कि बड़े भाई हीरालाल यादव द्वारा तहरीर मिली है। पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण सल्फास खाने का आरोप परिजन लगा रहे है ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

डा. अनूप पटेल ने सैकड़ो समर्थको के साथ थामा चंद्रशेखर आजाद का हाँथ !

संविधान की रक्षा और जाति-जनगणना के लिये पूरे देश मे होगा आंदोलन- डा. पटेल फतेहपुर मे कार्यक्रम सामाजिक न्याय महासम्मेलन मे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के समक्ष डा. अनूप पटेल अपने सैकड़ो समर्थको के साथ आसपा मे शामिल हो गये. चंद्रशेखर आजाद ने ख़ुशी जाहिर करते हुये कहा कि डा.

Read More »

ठेकमा ब्लॉक रमेश राम दूसरी बार निर्वाचित हुए सफाई कर्मचारी अध्यक्ष

ठेकमा ब्लॉक पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव ठेकमा ब्लॉक सभागार मैं रविवार को निर्विरोध निर्वाचन हुआ प्रांतीय कार्य करणीय की ओर से घोषित तिथियां के मुताबिक रविवार की तिथि नामांकन के लिए निर्धारित की गई थी नामांकन करने के लिए चुनाव अधिकारी महेश यादव सुबह 10:00 बजे ठेकमा विकासखंड पहुंच गए थे

Read More »

दीदारगंज के खंडवारी गांव में आकिब और अल्फिया बंधे परिणय सूत्र में मौलबी ने घरातियों और बारातियों की उपस्थिती में कराया निकाह मुम्बई के बिल्डर मो0आसिफ साथियों संग विवाह समारोह में हुए शरीक

दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के खंडवारी गांव में रविवार को एक शादी समारोह आयोजित की जिसमें दीदारगंज विधान क्षेत्र के चकियां गांव निकट सरायमीर से आकिब पुत्र अयूब की बारात खंडवारी गांव में दिन के बारह बजे बड़े ही धूमधाम से पहुंची बारातियों की जमकर खातिरदारी लड़की पक्ष के तरफ से की गई इसके बाद

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पोस्ट कर खड़े जिये सवाल

एक पत्रकार की हत्या – ⁠पत्रकारों पर दबाव बनाना – ⁠पत्रकारों को महीना बाँधना – ⁠पत्रकारों पर एफ़आइआर कराना – ⁠पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना – ⁠पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! Author: Prashant Yadav

Read More »