रवि राजपूत जिला संवाददाता : औरैया दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव शंकर पुर में एक जगह के मामले में कुछ लोगों ने पिता की गैर मौजूदगी में राष्ट्रीय स्तर की अंडर 14 की धावक के साथ मारपीट कर दी जिससे उसके शरीर में कई जगह चोटें आई है ।यही नहीं उन्होंने रेसलर के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी है । पुलिस को दिए तहरीर में अखिलेश कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी शंकरपुर थाना दिबियापुर ने बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है किसी तरह से वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा है लेकिन परिवारी जन आये दिन तंग करते रहते हैं। 12.06.2024 को समय करीब सुवह 10:30 बजे मेरी बेटी काजल उम्र 14 वर्ष जो राष्ट्रीय स्तर पर रेसलर में प्रतिभाग कर चुकी है ।इसको लेकर औरैया जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है घर के बाहर पुस्तैनी जमीन पर कुछ कार्य कर रही थी तभी गाँव के ही हाकिम सिंह, मुकेश कुमार आकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर बेटी के साथ उपरोक्त ने मारपीट कर दी जिससे उसके शरीर में काफी चोटें आई है । इस बीच मेरी छोटी बेटी बिभा ने घर के बाहर निकल कर मारपीट को वीडियो बना लिया जिस पर उन्होने मोवाइल तोड़ दिया मारपीट के दौरान काजल के नाक से सोने का फूल भी गिर गया। मैं घर पर भी नही था जब आया तो पुलिस को सूचना दी। यही नहीं जब वह शाम के वक्त रामगढ़ से बाजार करके घर वापस लौट रहा था तो उपरोक्त सभी साथियों सहित एक राय होकर हाथों में धारदार हथियार लेकर जान से मारने की नियत से रास्ते में लग गये। लेकिन मुझे उसकी जानकारी हो गई तो मैं बगल के गाँव में रात भर रुका रहा और इसकी जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से वे लोग भाग गये। लेकिन बाद में दरवाजे पर आकर जान से मारने की धमकी दी । वही इस संबंध में चौकी इंचार्ज हरचंदपुर सुधीर कुमार भारद्वाज ने बताया पीड़ित की तहरीर पर लड़की का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाएगा ।
आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।
मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी