Satyavan Samachar

बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान हैं इन्हें मूर्ति और सशक्त रुप देना हम सभी का दायित्व-प्रधानाचार्य

सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

दीदारगंज-आजमगढ़

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम रविवार को स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों एवम स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम मीडीया कर्मियों की गरिमामई उपस्थिती में मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परीक्षा परिणाम का यह अंक पत्र एवम प्रशस्तिपत्र तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में हर कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करनें वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौशला बढाया गया।कक्षा नर्सरी अनवी यादव प्रथम ,आस्था यादव द्वितीय, दिब्यांश मौर्य तृतीय, कक्षा एल के जी ए में रचित यादव प्रथम, पूर्वसी दूबे द्वितीय, आदर्श कुमार निषाद तृतीय, एल के जी बी में आदित्य सिंह प्रथम, यादवी यादव द्वितीय ,प्राशुल कुमार तृतीय, कक्षा यूकेजी ए में विराट यादव प्रथम, आद्विका यादव आरोही यादव द्वितीय, किंग यादव शिवांगी चौबे तृतीय, यूकेजी बी में आरुही मिश्रा प्रथम, वैभवी सिंह द्वितीय, आकृति यादव तृतीय,कक्षा एक ए साध्या सिंह प्रथम, प्रांजल यादव द्वितीय, यश यादव तृतीय ,कक्षा एक बी सांधवी यादव प्रथम, सेजल द्वितीय, प्रांजल यादव तृतीय, कक्षा दो ए में आराध्या भारद्वाज प्रथम, सानवी यादव द्वितीय, युवराज सिंह तृतीय, कक्षा दो ब में पीहु यादव प्रथम, शुभम यादव द्वितीय ,आर्या यादव तृतीय, कक्षा तीन ए अद्वित दुर्गवंशी प्रथम, अनुष्का यादव द्वितीय, आस्था यादव तृतीय, कक्षा तीन बी मो0राफे हमीद प्रथम, रिद्धिमा सिंह द्वितीय, पायल बिंद तृतीय, कक्षा चार ए आराध्या यादव प्रथम, कृष्णा सिंह द्वितीय, आयुष यादव तृतीय, कक्षा चार बी हर्षित सिंह यादव प्रथम, कीर्ति यादव द्वितीय, वैभव जायसवाल तृतीय, कक्षा पांच ए सौम्या यादव प्रथम, हर्षवर्धन सिंह यादव द्वितीय, प्रज्ञा यादव तृतीय, कक्षा पांच बी मान्या सिंह यादव प्रथम, विशाल यादव द्वितीय, परी पांडेय तृतीय, कक्षा छ अभिनव जायसवाल प्रथम, कोमल यादव द्वितीय, अर्श यादव तृतीय कक्षा छ बी अमन बिंद प्रथम, आशुतोष यादव द्वितीय ,आदर्श कुमार तृतीय कक्षा सात ए आर्यन बिंद प्रथम, कृतिका यादव द्वितीय, साक्षी सोनी तृतीय कक्षा सात बी आर्यन कुमार प्रथम, स्कंद राय द्वितीय, अक्षय गुप्ता तृतीय कक्षा आठ ए शिवांश साहू प्रथम, अभिनव सिंह द्वितीय, सुहाना यादव तृतीय कक्षा आठ बी शौर्य सिंह , अंश भारद्वाज प्रथम, श्रेयांश यादव द्वितीय, अपेक्षा सिंह तृतीय कक्षा नौ ए कृष्णा सिंह प्रथम, सौम्या सिंह यादव द्वितीय, सार्थक बरनवाल तृतीय कक्षा नौ बी आदित्य सिंह प्रथम, श्रेयस मिश्रा द्वितीय, आर्यन कुमार मौर्या तृतीय कक्षा ज्ञारह साक्षी चौरसिया प्रथम, श्रेजल प्रजापति द्वितीय, अवंतिका मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्य क्रम के अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव नें अपनें संबोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन करते कहा कि बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान हैं इन्हें मूर्त रुप और सशक्त रुप देना हम सभी का दायित्व है कृपया अभिभावक गण घर पर बच्चों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखें इस अवसर पर प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, अभिषेक कुमार अस्थाना ,दीपक कुमार मौर्य, मनोज कुमार, अजय कुमार, रविकांत पटवा, उमाशंकर, पृथ्वीराज सिंह,, विजय कुमार यादव,शिवम सिंह,
बृजेश सिंह, दीपक राजभर आदि लोग उपस्थित थे।

Report : Vijay Yadav 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता

Read More »

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो ?

लखनऊ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो शो से पहले नगर निगम ने जारी किया इकाना स्टेडियम प्रबंधक को नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया नोटिस कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किया है नोटिस परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस गीले

Read More »

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »