रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार आजमगढ़ में अभियोजन निदेशालय, उ0प्र0 के आदेश के क्रम में अभियोजन कार्यालय मऊ, बलिया व आजमगढ़ के शासकीय अधिवक्ता, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, संयुक्त निदेशक एवं पुलिस संवर्ग के क्षेत्राधिकारी मऊ, बलिया व आजमगढ़ एवं आजमगढ़ के समस्त थानों के विवेचक गण द्वारा अपर निदेशक अभियोजन परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री भानू प्रताप पाण्डेय की अध्यक्षता में 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता 2023 (अतिथि सी0के0 राय, संयुक्त निदेशक अभियोजन मऊ समय-15.00 से 15.30 बजे तक), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (श्री शमसाद हसन ज्येषठ अभियोजन अधिकारी आजमगढ़, समय-15.30 से 16.00 बजे तक) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (श्री प्रभाष रंजन गुप्ता सहायक अभियोजन अधिकारी, श्रीराम संजीवन वर्मा संयुक्त निदेशक अधिकारी आजमगढ़/श्री विपिन चन्द्र भाष्कर अधिकारी के द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजमगढ़ श्री राहुल विश्वकर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन मौजूद रहे !
पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।
जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक