औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 30/11/2023 को यातायात माह नवंबर 2023 के समापन समारोह का आयोजन बी0बी0एस0 विद्यापीठ जालौन रोड औरैया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा व यातायात प्रभारी टीएसआई रामबहादुर सिंह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगंबर कुशवाहा, एआरटीओ औरैया अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार जी को पुष्पगुच्छ देकर के सम्मानित किया गया, समापन समारोह में बी0बी0एस0 विद्यापीठ जालौन रोड औरैया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रमनीक कौर, शिक्षक व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात माह के कार्यक्रम में जनपद के सभी स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने,रैली निकालने व नुक्कड़ नाटक आयोजन करने हेतु सहृदय धन्यवाद किया तथा बच्चो को पुरूस्कृत किया और बताया कि आगे भी चालन के डर के कारण नहीं बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा हेतु जागरूक करेंगे। सभी बच्चे अपने अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते रहेंगे तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के द्वारा बोलते हुए यातायात पुलिस द्वारा जनपद में किये गए जागरूकता कार्यक्रम और यातायात पुलिस के सहज और जिम्मेदार व्यवहार की सराहना की गयी। यातायात माह वर्ष 2023 के दौरान बच्चो के सहयोग से स्कूलों में, वाहन चालकों और रैलियों, नुक्कड़ नाटको के माध्यम से लगभग 39 जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस माह के दौरान सड़को पर चलने वाले वाहन चालकों में यातायात जागरूकता के लगभग 10,000 पम्पलेट्स/हैंडबिल बांटे गए तथा इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 7360 वाहनों का ई-चालान (कुल सम्मन शुल्क 01 करोड 71 लाख 78 हजार 500 रु0 के) एवं 12 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगंबर कुशवाहा द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमो के जागरूकता की आवश्यकता, जागरूकता कार्यक्रमों की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए यातायात पुलिस द्वारा किये गए जागरूकता कार्यक्रम और प्रवर्तन की कार्यवाही का विस्तृत विवरण देते हुए यातायात कर्मियों की सराहना की गयी। बिना हेलमेट वाहन संचालन 3384, तीन सवारी 678, बिना डीएल 788, नो पार्किंग 557, बिना सीट बेल्ट का प्रयोग किए वाहन संचालन 339, गलत दिशा में वाहन चलाना 130, बिना नम्बर प्लेट 195, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग 105, बिना बीमा के वाहन संचालन 175, बिना प्रदुषण प्रमाण पत्र 52, वायु प्रदुषण/ ध्वनि प्रदूषण शराब पीकर वाहन चलाना 18, शराब पीकर वाहन चलाना 09, अधिकतम गति सीमा के उल्लंघन में किए गए चालान 10, अन्य चालान 910
कुल चालान 7360,
सम्मन शुल्क 17178500 रु0
यातायात माह नवंबर 2023 के दौरान यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 7360 ई-चालान किये गये। जिनका सम्मन शुल्क 17178500 है व साथ ही 09 वाहनो पर सीज की कार्यवाही की गई।
दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख
गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने