Satyavan Samachar

समापन, सड़क सुरक्षा यातायात माह 2023

औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 30/11/2023 को यातायात माह नवंबर 2023 के समापन समारोह का आयोजन बी0बी0एस0 विद्यापीठ जालौन रोड औरैया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा व यातायात प्रभारी टीएसआई रामबहादुर सिंह द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगंबर कुशवाहा, एआरटीओ औरैया अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रदीप कुमार जी को पुष्पगुच्छ देकर के सम्मानित किया गया, समापन समारोह में बी0बी0एस0 विद्यापीठ जालौन रोड औरैया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रमनीक कौर, शिक्षक व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात माह के कार्यक्रम में जनपद के सभी स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने,रैली निकालने व नुक्कड़ नाटक आयोजन करने हेतु सहृदय धन्यवाद किया तथा बच्चो को पुरूस्कृत किया और बताया कि आगे भी चालन के डर के कारण नहीं बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा हेतु जागरूक करेंगे। सभी बच्चे अपने अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते रहेंगे तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के द्वारा बोलते हुए यातायात पुलिस द्वारा जनपद में किये गए जागरूकता कार्यक्रम और यातायात पुलिस के सहज और जिम्मेदार व्यवहार की सराहना की गयी। यातायात माह वर्ष 2023 के दौरान बच्चो के सहयोग से स्कूलों में, वाहन चालकों और रैलियों, नुक्कड़ नाटको के माध्यम से लगभग 39 जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस माह के दौरान सड़को पर चलने वाले वाहन चालकों में यातायात जागरूकता के लगभग 10,000 पम्पलेट्स/हैंडबिल बांटे गए तथा इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 7360 वाहनों का ई-चालान (कुल सम्मन शुल्क 01 करोड 71 लाख 78 हजार 500 रु0 के) एवं 12 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगंबर कुशवाहा द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमो के जागरूकता की आवश्यकता, जागरूकता कार्यक्रमों की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए यातायात पुलिस द्वारा किये गए जागरूकता कार्यक्रम और प्रवर्तन की कार्यवाही का विस्तृत विवरण देते हुए यातायात कर्मियों की सराहना की गयी। बिना हेलमेट वाहन संचालन 3384, तीन सवारी 678, बिना डीएल 788, नो पार्किंग 557, बिना सीट बेल्ट का प्रयोग किए वाहन संचालन 339, गलत दिशा में वाहन चलाना 130, बिना नम्बर प्लेट 195, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग 105, बिना बीमा के वाहन संचालन 175, बिना प्रदुषण प्रमाण पत्र 52, वायु प्रदुषण/ ध्वनि प्रदूषण शराब पीकर वाहन चलाना 18, शराब पीकर वाहन चलाना 09, अधिकतम गति सीमा के उल्लंघन में किए गए चालान 10, अन्य चालान 910
कुल चालान 7360,
सम्मन शुल्क 17178500 रु0
यातायात माह नवंबर 2023 के दौरान यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 7360 ई-चालान किये गये। जिनका सम्मन शुल्क 17178500 है व साथ ही 09 वाहनो पर सीज की कार्यवाही की गई।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए जिलाधिकारी!

किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए संवाद कर संस्तुष्टि पूर्ण समाधान ससमय करायें सुनिश्चित। समय से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात भी यदि शिकायत डिफाल्टर होती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी अंकित। कोई आवेदक बार-बार शिकायत के लिए परेशान होता है

Read More »

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन ने तैयारियां पूरी की।

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता अजगैन उन्नाव।

खबर उन्नाव  16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम

Read More »

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह

Read More »