Satyavan Samachar

इटावा- भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति को पहुँचने वाला मार्ग पूर्णतया बडे-बडे गढ्डों !

भरथना,इटावा- भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति को पहुँचने वाला मार्ग पूर्णतया बडे-बडे गढ्डों में तब्दील होने व बीते कई वर्षों से इस मार्ग की यातायात व्यवस्था प्रमुख विकराल समस्या बनी हुई है। जबकि उक्त मार्ग पर सरकार की सबसे महत्वपूर्ण संस्था कृषि उत्पादन मण्डी संचालित है,जहाँ प्रतिदिन हजारों वाहनों पर कई टन खाद्यान्न की आवक होती है साथ ही निकासी भी होती रहती है। जिसका सीधा राजस्व सरकार को प्राप्त होता है। जिसको लेकर व्यापारियों व आढतियों की कई बार माँग के बाद भी उक्त मार्ग का निर्माण न होने के कारण आये दिन वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।

भरथना के मण्डी समिति रोड निवासी संजय यादव ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे धान की बोरियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली कृषि उत्पादन मण्डी समिति में धान बिक्री हेतु जा रही थी, कि तभी उक्त मार्ग के बडे-बडे गढ्डों में ट्राली असन्तुलित होकर अचानक पलट गई। ट्राली पलटने के दौरान आसपास कोई अन्य वाहन व राहगीर के न होने के कारण एक बडी दुर्घटना होते बाल-बाल बच गई। बताते चलें कि नगर के प्रमुख मार्गों में शामिल मण्डी रोड जहाँ से प्रतिदिन छोटे-बडे वाहनों का आवागमन रहता है। साथ ही गेहूं-धान की आवक आने के दौरान उक्त मार्ग पर भारी वाहनों में भरकर आवक आती है। बीते वर्षों में कई बार यहाँ के व्यापारियों-आढतियों द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण के सम्बन्ध में प्रयास किया गया। बाबजूद उक्त सडक का निर्माण न हो पाने के कारण नगर की प्रमुख समस्या दिनों-दिन और अधिक विकराल रूप धारण करती चली आ रही है। व्यापारियों सहित मुहल्लेवासियों ने स्थानीय प्रशासन से उक्त मार्ग का निर्माण कराये जाने की पुरजोर माँग की है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »