Satyavan Samachar

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

आजमगढ़ थाना अहरौला लूट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार !

आवेदक गेदालाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी काजिमाबाद थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने एक लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 25/26.11.2023 की रात्रि लगभग 11 बजे मै अपनी दुकान (खजला) जो दुर्वाषा ऋषि आश्रम के पास गजड़ी ग्राम मे है पर सो रहा था तभी अतुल यादव S/O तिलक धारी यादव व प्रिंस यादव S/O गोरख यादव निवासीगण महुआरा व सुरजीत यादव S/O हरीराम यादव निवासी समसाबाद थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व कुछ अज्ञात व्यक्ति मेरे दुकान पर मोटर साइकिल से आये । मै और मेरा परिवार सोये हुए थे तभी हमसे कहने लगे कि मुझे ताजा खजुला बनाकर दो , मैने मना किया तो गाली देते हुए मारने लगे तथा पूर्व मे बनाया गया खजुला जो थार स्टील मे रखा गया था उसे जबरदस्ती हम लोगो से लूट कर लेकर चले गये तथा हम लोगो को जान मारने की धमकी दिये कि कही कहोगे तो तुम लोगो को गोली से मार दूंगा आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 395/23 धारा 392/323/504/506 भादवि बनाम 1. अतुल यादव पुत्र तिलकधारी यादव 2. प्रिंस यादव पुत्र गोरख यादव निवासीगण महुआरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 3. सुरजीत यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी समसाबाद थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व कुछ अज्ञात व्यक्ति के पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 पवन कुमार सिंह के सुपुर्द हुयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
दिनांक 26.11.2023 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे , व0उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सुरजीत यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी ग्राम समशाबाद थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष 2. प्रिंस यादव पुत्र गोरख यादव निवासी महुआरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष को महलिया पश्चिमपट्टी ईट भट्टा के पास समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से मोटर साइकिन नम्बर UP50BW8154 ( हिरो स्पीलेडर प्लस ) बरामद हुयी, कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके जिसे धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 395/2023 धारा 392/323/504/506/411 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. सुरजीत यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी ग्राम समशाबाद थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष
2. प्रिंस यादव पुत्र गोरख यादव निवासी महुआरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 29 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास सुरजीत यादव..
1-मु0अ0सं0 119/2018 धारा 147/323/341/427/504 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, व0उ0नि0 पवन कुमार सिंह, का0 नीरज कुमार व का0 प्रदीप यादव थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप।

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप औरैया : पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय और उनके भतीजे पर

Read More »

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज।

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज

Read More »

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »